https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

मजबूत सरकार ही भारत को मजबूत राष्ट्र बनाएगी- दारा चौहान

कासिमाबाद । गाजीपुर  यह चुनाव देश के स्वाभिमान और सम्मान का है । नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में ब...

कासिमाबाद । गाजीपुर 
यह चुनाव देश के स्वाभिमान और सम्मान का है । नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बेचैनी है ‌। भाजपा सातवें चरण के चुनाव में चार सौ पार सीटों का आंकड़ा पार कर जाएगी। उक्त बातें प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान की है ।जिन्होंने जन संवाद कार्यक्रम के तहत बलिया लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही।
दारा सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित हुआ है ।विपक्षी गठबंधन बेचैन है ।उसके पास कोई मुद्दा नहीं है ।इसलिए हमारे प्रधानमंत्री और एनडीए गठबंधन पर झूठा आरोप लगता है । उन्होंने कहा कि बाबा साहब का यह संविधान हर गरीब को सहारा देता है । हमारा संविधान आरक्षण कभी खत्म करने वाला नहीं है । विपक्षी एक वर्ग को खुश करने के लिए हमारी सरकार पर आरोप लगा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा वह किया है । आगे भी जो कह रहे हैं वह करके दिखाएंगे ।उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान जो गोला लेकर घूमता था आज कटोरा लेकर घूम रहा है । आटा खाने को वहां नहीं मिल रहा है । उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से लोकसभा प्रत्याशी नीरज शेखर को भारी मतों से जीताने की अपील किया । इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं बलिया लोकसभा के प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा कि आपका मान सम्मान को कभी मैं ठेस नहीं पहुंचने दूंगा ।जनता के आशीर्वाद से बलिया लोकसभा क्षेत्र की जनता भारी मतों से अपने प्रत्याशी को जीताने जा रही है। उन्होंने कहा बलिया लोकसभा क्षेत्र का विकास ही मेरा मुख्य मुद्दा है । इस अवसर पर दो दर्जन सपा के नेता अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए नीरज शेखर को जीताने का संकल्प लिया । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्रनाथ सिंह, ब्लॉक प्रमुख मुहम्मदाबाद अवधेश राय, पूर्व प्रमुख मरदह विजय बहादुर सिंह, चंद्रमा चौहान ,रामायण चौहान, मोती चौहान, लाल पारीखा चौहान,  गया चौहान ,नारायण चौहान, धर्मदेव चौहान ,शशिकांत चौहानआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
✓ जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में सपा को तगड़ा झटका 
✓ दो दर्जन सपा के वरिष्ठ नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर निरज शेखर के नेतृत्व में जताया विश्वास 
कासिमाबाद । गाजीपुर 
भाजपा के जन संवाद कार्यक्रम में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान और बलिया लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी के सदस्य छोड़कर भाजपा के सदस्यता ग्रहण करने वालों में सपा के वरिष्ठ नेता व जिला कार्य समिति के सदस्य अवधेश यादव ,उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी संजीत कुमार वर्मा ,पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ वीरेंद्र राम ,अंबेडकर वाहिनी जहूराबाद विधानसभा के प्रभारी अर्जुन राम, शिवकुमार यादव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश यादव, रामप्रवेश यादव, इंद्रजीत यादव, इंद्र बहादुर यादव ,सचिन यादव, उपेंद्र यादव, ग्राम प्रधान जानूपुर संतोष चौहान, हरे राम चौहान, ग्राम प्रधान बिशुनपुर सुरेंद्र चौहान, धीरज चौहान ,गणेश राम आदि प्रमुख रहे । सभी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए नीरज शेखर ने विश्वास बताया कि उनके आने से पार्टी को भारी मजबूती मिलेगी ।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles