न्यूज डेस्क खबर आर पार कासिमाबाद । गाजीपुर जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है पार्टी और प्रत्याशियों की भाग दौड़ काफी तेज हो गई है । रविवार क...
कासिमाबाद । गाजीपुर
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है पार्टी और प्रत्याशियों की भाग दौड़ काफी तेज हो गई है । रविवार का दिन भाजपा के लिए काफी शुभ रहा । दर्जनों सपा कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर नीरज शेखर के नेतृत्व में विश्वास जताया तो सुषमा शेखर ने अपने पति के लिए ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभा कर समर्थन के साथ वोट की अपील किया ।
बलिया लोकसभा से
भाजपा प्रत्याशी राज्य सभा सांसद नीरज शेखर रविवार को काफी व्यस्त रहे । इसी प्रकार उनकी धर्मपत्नी सुषमा शेखर भी काफी व्यस्तदिखी । नीरज शेखर रविवार को कासिमाबाद के जामापुर में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ एक सभा कर सपा को तगड़ा झटका दिया । इस सभा में सपा के वरिष्ठ नेता अवधेश यादव और संजित वर्मा जैसे महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों लोग भाजपा के सदस्य ग्रहण कर नीरज शेखर
को समर्थन देकर चुनाव जीतना की अपील किया । अवधेश यादव और संजीत वर्मा द्वारा सपा छोड़ने से सपा में खलबली मच गई है । इस सभा के बाद नीरज शेखर मरदह विकासखंड में गांई मटेहूं चवर में कई सभाओं में शिरकत करते हुए कासिमाबाद विकासखंड के भदसा ग्राम पंचायत में भोला चौहान ग्राम प्रधान के चौहान समाज की एक बड़ी बैठक करने के साथ भोजन का आनंद लिया। भदसा में भी केई ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य भाजपा की सदस्यता ली। इसी प्रकार सुषमा शेखर ने कासिमाबाद विकासखंड की रामगढ़ के भूमिहार बस्ती और बिंद बस्ती में दो बड़ी नुक्कड़ सभा कर वोट देने की अपील किया । सुषमा शेखर लेटेस्ट भोजपुरी में बोलते हुए कहा कि लोग कहे ल की मोदी जी अपनी घर से देथ हव। हम पूछ तानी की 60 साल में तू काहें न कीला । सुषमा शेखर ने कहा कि मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से देश काफी विकसित होगा । नीरज शेखर जी आप लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे । इस
मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान संतोष राय के नेतृत्व में अनुराग सिंह, दीपक लाल श्रीवास्तव, जितेंद्र राय, उपेंद्र राय, संतोष, पिंटू राय, प्रमोद राय, भीम बिंद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सूरवत के बाद रामगढ़ में कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधान संतोष राय हैं चर्चा में
भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा विरोध करने के बाद भी संतोष राय अपने दरवाजे पर भाजपा प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का जोरदार स्वागत समारोह कराने में सफल रहे । संतोष राय यही नहीं रुके उन्होंने पूरी सभामें अपने लोगों से हाथ उठाकर नीरज शेखर को जितने का संकल्प लें लिया। इसी तरह रविवार को रामगढ़ भूमिहार बस्ती के साथ बिना बस्ती में सुषमा शेखर की बड़ी-बड़ी सभाएं कर कर भाजपा थिंक टैंक को चौंका दिया है। वैसे राजनीति में साह मात का खेल हर दल में चलता है । वैसा ही सूरवत में देखने को मिला । इन दोनों बैठकों से यह निश्चित है कि नीरज शेखर को भारी सफलता वोट के रुप में मिलगी यह तय माना जा रहा है।
ليست هناك تعليقات