https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

ओमप्रकाश राजभर की दहाड़ ! जितना गाली दोगे उतना ही आगे बढ़ेंगे

न्यूज डेस्क खबर आर पार  ✓जहूराबाद  के कासिमाबाद में रैली ✓नीरज शेखर को जीताने की अपील  कासिमाबाद। गाजीपु...

न्यूज डेस्क खबर आर पार 
✓जहूराबाद  के कासिमाबाद में रैली
✓नीरज शेखर को जीताने की अपील 
कासिमाबाद। गाजीपुर 
विरोधी दल के नेता गाली हमें दे रहे हैं । जितना गाली देंगे उतना ही ओमप्रकाश राजभर आगे बढ़ेगा । पूर्वांचल की सभी 28 सीटें एनडीए गठबंधन जीतने जा रहा है ।उक्त बातें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर बृहस्पतिवार को नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान पर बलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही ।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज अखिलेश और राहुल गांधी सत्ता के लिए परेशान है । अगर सरकार में रहते काम किया होता तो उनकी यह गति नहीं होती ।कहा कि उनकी सरकारों में अनाज गोदाम में सड़ता था ।आज प्रधानमंत्री की कुशल नेतृत्व में अनाज 80 हजार करोड़ जनता को फ्री में मिल रहा है । उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण 33 प्रतिशत महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण मिलने का रास्ता साफ हुआ है । तीन करोड लोगों को रोजगार परक शिक्षा हमारी सरकार देने जा रही है। इससे उन्हें अपने घर रहते ही रोजगार मिलेगा । इस योजना के तहत हर घर को काम मिलेगा । ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि चुनाव बाद ही हम अपने पंचायती राज मंत्रालय में एक लाख से ऊपर नौकरी देने जा रहे हैं ।कहा कि हमें वह जितना गाली दे रहे हैं उतना आशीर्वाद हमको मिल रहा है । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की वजह से मैं 28 लोकसभा सीटों पर पूरे पूर्वांचल में हेलीकॉप्टर से प्रचार कर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाया है । सभी 28 सीटें एनडीए जीतने जा रही है । ओमप्रकाश राजभर ने अपने समर्थकों और मतदाताओं को विश्वास में लेते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री अगर किसी पर विश्वास कर रहे हैं तो सबसे ज्यादा ओमप्रकाश राजभर पर करते हैं ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि हमारे मंत्रालय के अधीन अब उत्तर प्रदेश के सभी पंचायत भवन पर आधार आवास पेंशन मृत्यु प्रमाण पत्र आदि का काम होगा अब उन्हें किसी जन सेवा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है हमने अपने विधायक निजी से जावराबाद के हर गांव में सड़क बनाने का काम किया है पिछली सरकारों में लोग पूछते थे रुपया कहां से आएगा हमारे प्रधानमंत्री ने दिखा दिया कि रुपया दिल्ली से चलता है और गांव में कैसे विकास के लिए लगता है ओमप्रकाश राजभर में जनता से हाथ उठाकर संकल्प दिलाते हुए नीरज शेखर के पक्ष में मतदान करने की अपील किया और बताया कि चार सौ पार सीटों का आंकड़ा बलिया लोकसभा से पुरा करना है। बलिया लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा कि आपके विश्वास को मैं कभी न पहले धोखा दिया है और न मैं आगे दूंगा ।क्षेत्र का विकास ही मेरा संकल्प है ।
 इस सभा को मंत्री दानिश आजाद, नरेंद्र नाथ सिंह ,डॉ सानंद सिंह, जितेंद्र नाथ पांडेय ,पूर्व विधायक कालीचरण राजभर सहित सैकड़ों भाजपा और सुभासपा  के नेताओं ने संबोधित किया ।

No comments

Latest Articles