https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

ओमप्रकाश राजभर में दिखा बदलाव ! नेता की जगह शिक्षक के रूप में दिया जीत का मंत्र

न्यूज डेस्क खबर आर पार  संपादक की कलम से  कासिमाबाद । गाजीपुर  ✓पहली बार ओमप्रकाश राजभर बदले दिखे ✓अपने लोगों से शिक्षक की तरह किया संबाद  ✓...

न्यूज डेस्क खबर आर पार 
संपादक की कलम से 
कासिमाबाद । गाजीपुर 
✓पहली बार ओमप्रकाश राजभर बदले दिखे
✓अपने लोगों से शिक्षक की तरह किया संबाद 
✓सुबह मतदान करने का दिया मंत्र 
बलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में बृहस्पतिवार को आयोजित जनसभा में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नेता कम शिक्षक की भूमिका में अधिक नजर आए ।
ओम प्रकाश राजभर अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं से संवाद करते हुए कहा कि आज आपका बेटा डबल इंजन की सरकार के हेलीकॉप्टर से चल रहा है ।इसके पीछे किसका आशीर्वाद है । उन्होंने थोड़ा रुक कर बताया कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आशीर्वाद है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर कार से नहीं हेलीकॉप्टर से प्रचार करेंगे ।आज आपका बेटा हेलीकॉप्टर से 28 लोकसभा क्षेत्रों में 28 जनसभा कर चुका है । बताया कि जितना महत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह आपके बेटे ओमप्रकाश राजभर को देते हैं उतना महत्व किसी को नहीं दे रहे हैं । उन्होंने अपने मतदाताओं से कहा कि 4:00 बजे सुबह सभी लोग उठ जाओ । सभी उठकर गांव में प्रभात फेरी लगाओ । सबको जगाओ और नहा धोकर 6:30 बजे बूथ पर पहुंचकर पहले मतदान करो ।6:30 बजे सुबह तक पूरी लाइन लग जानी चाहिए ।‌ ताकि धूप से बचें । तब जाकर ओमप्रकाश  राजभर का सपना साकार होगा । आज विरोधी दल के नेता हमको गाली देते हैं । उनकी गली का जवाब आप देंगे । वह जवाब मतदान से होगा । बताया कि आपका एक बेटा घोसी से चुनाव लड़ रहा है । उसको सभी जातियों का समर्थन मिल रहा है । आप भी बलिया में नीरज शेखर को जीता देना। नीरज शेखर घोसी में चार बार अरविंद के लिए वोट मांग चुके हैं। जनसभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि आपके विधानसभा में हर गांव में सड़क बनवाया है । सभी ने कहा हां । इसके बाद कहा कि अब आपके पंचायत भवन पर आपका आधार कार्ड ,आवास ,पेंशन, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित वह सभी काम होंगे जो एक जन सेवा केंद्र पर होते हैं । आपको कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है । ये सभी कागज हम लखनऊ से बैठे-बैठे पास करेंगे । मतदाताओं को बताया कि मोदी और योगी जब दिल्ली से पैसा भेजते हैं वह पैसा हर गांव में लगता है ।उसमें किसी भेदभाव की जरूरत नहीं है । ओमप्रकाश ने कहा कि रोजगार परख शिक्षा से हम आपके तीन करोड़ बच्चों को रोजगार देंगे । ये बच्चे मोटरसाइकिल ,फ्रीज, कूलर पंखा‌ बनाने जैसे काम करेंगे और घर बैठे पैसा कमाएंगे । इसी तरह एक करोड़ लोगों को पंचायती राज मंत्रालय चुनाव बाद रोजगार देगा ।आपके किसी बच्चों को बेरोजगार नहीं बैठने देंगे । एक तरह से ओमप्रकाश राजभर नेता कम शिक्षक की भूमिका में अधिक नजर आए ।‌आज उनका भाषण पूरी जनसभा में चर्चा का विषय बना रहा ।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles