न्यूज डेस्क खबर आर पार ✓बहादुरगंज के मदरसा मदरसतुल मसाकीन में फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी पाने का है प्रकरण ✓बहादुरगंज नगर पंचायत की पूर्व...
न्यूज डेस्क खबर आर पार
✓बहादुरगंज के मदरसा मदरसतुल मसाकीन में फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी पाने का है प्रकरण
✓बहादुरगंज नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष है निकहत परवीन
✓इसी मामले में जेल से पति के साथ जमानत पर हैं निकहत परवीन
✓18 वर्ष नौकरी का लिया गया वेतन जमा करने का है आदेश
✓बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष रेयाज अंसारी की पत्नी हैं निकहत परवीन
नगर पंचायत बहादुरगंज की पूर्व अध्यक्ष एवं मदरसा मदरसतुल मसाकीन में सहायक अध्यापिका के पद से बर्खास्त निकहत परवीन की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गाजीपुर ने पत्र जारी कर मदरसा के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के साथ निकहत परवीन को 18 वर्ष से राजकोष से लिए गए वेतन को तत्काल राजकोष में जमा कराने का निर्देश दिया है । इस पत्र के मिलने से नगर पंचायत में ठंडा पड़ा यह मामला एक बार फिर यह चर्चा का विषय बना हुआ है ।
मालूम हो की नगर पंचायत बहादुरगंज के निवासी एवं भाजपा नेता फैजान खान ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र लिखकर पूर्व नगर पंचायत निकहत परवीन को मदरसा मदरसतूल मसाकीन में सहायक अध्यापिका तहतानिया की नियुक्ति को अवैध बताते हुए इंटरमीडिएट में लगाए गए शैक्षिक प्रमाण पत्र को फर्जी बताया था। इस जांच में निकहत परवीन को दोषी पाते हुए बर्खास्त कर दिया गया था । उनके पति तथा वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी को जेल की हवा भी खानी पड़ी है। इस समय इस मामले के सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं। यह मामला नगर पंचायत में धीरे-धीरे शांति हो रहा था कि एक बार फिर 18 वर्षों तक की की गई नौकरी में पाए गए वेतन की रिकवरी का पत्र जारी होते ही हड़कंप मच गया है । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा 22 जून 2024 को पत्र जारी कर मदरसा मदरसतुल मसाकीन के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के साथ निकहत परवीन को पत्र जारी कर निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा 24 जनवरी 2024 एवं 6 जून 2024 के पत्र का संदर्भ ग्रहण करते हुए तत्काल सभी धनराशि राजकोष में जमा करवाने का निर्देश दिया है। इस पत्र से मदरसा मदरसतुल मसाकीन के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के साथ बर्खास्त शिक्षिका निकहत परवीन के परिजनों के साथ उनके समर्थकों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है ।
No comments