न्यूज डेस्क खबर आर पार क्राइम रिपोर्टर ✓बाइक से मऊ से बहादुरगंज घर आते समय हादसा, एक की मौत, एक घायल ✓लोहे का एंगल गर्दन में घुस जाने से ...
न्यूज डेस्क खबर आर पार
क्राइम रिपोर्टर
✓बाइक से मऊ से बहादुरगंज घर आते समय हादसा, एक की मौत, एक घायल
✓लोहे का एंगल गर्दन में घुस जाने से हुई मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र के सिउरा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने बहादुरगंज- मऊ मार्ग पर रविवार की देर शाम दो बाइक सवार युवक सामने से आ रही बाइक से टकराते हुए पास से निकल रहे ई रिक्शा पर लदे लोहे की ईगंल गरदन में घुस गया।इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों को मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर एक की मौत हो गई। दूसरा घायल युवक की गम्भीर अवस्था में इलाज चल रहा है।इस घटना की जानकारी अभी पुलिस को नहीं है। युवक की मौत से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरगंज कस्बा के पक्का अहाता निवासी अब्दुल मलिक 20 वर्ष पुत्र निजामुद्दीन व अलतमा 18 वर्ष पुत्र रियाजुल हक अपने बाइक से रविवार को मऊ बाजार करने के लिए गए थे। वापसी में बहादुरगंज मऊ मार्ग पर सिउरा गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने जैसे ही पहुंचे हैं सामने से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद बगल से लोहे का इंगल लेकर जा रहे एक ई रिक्सा पर जा गिरा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बाइक चालक अब्दुल मलिक की गर्दन में ई रिक्शा पर लदा इंगल घुस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । पीछे बैठा अलकमा भी बाइक से छिटक कर दूर गिरने से घायल है । तत्काल दोनों को मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहां पर इलाज के दौरान अब्दुल मलिक की मौत हो गई ।अलकमा की गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है । मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बाइक चालक के सिर में हेलमेट नहीं था । पीछे बैठा अलकमा हेलमेट लगाया था ।अगर अब्दुल मलिक भी हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जिंदगी बच जाती । समाचार लिखे जाने तक इस घटना की जानकारी परिजन पुलिस को नहीं दिए हैं बताया जा रहा है कि मृतक अब्दुल मलिक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है ।अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी ।
ليست هناك تعليقات