https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

गाजीपुर पुलिस सवा करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

✓जमानियां पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई  ✓अंतर राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार  ✓अंतरराष्ट्रीय बाजार में सवा करोड...

✓जमानियां पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई 
✓अंतर राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार 
✓अंतरराष्ट्रीय बाजार में सवा करोड़ मूल्य की है बरामद हेरोइन 
✓ एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दिया शाबाशी 
न्यूज डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर  
 पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में मंगलवार की देर शाम  स्वाट/सर्विलांस व थाना जमानिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को 670 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 01 करोड़ 25 लाख रूपये है के साथ जमानिया  गंगापुल के पास से समय करीब 20.05 बजे गिरफ्तार किया गया । हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले गिरफ्तार शुदा उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए 
 पूछताछ  किया गया तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग चतरा झारखण्ड से कम कीमत पर नशीले पदार्थ को खरीदकर राजस्थान के कोटा एवं दिल्ली में ले जाकर ऊँची कीमतों पर बेचते हैं। पुलिस को बताया कि उनसे मिलने वाले पैसों को आपस में बाँट लेते हैं और उसी पैसे से अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण व शौक पूरे करते हैं।  
 गिऱफ्तारशुदा अभिय़ुक्तगण का नाम, पता व आपराधिक इतिहास निम्न है -
 1- शुभम उर्फ राजू सिंह पुत्र शम्भू सिंह निवासी ग्राम कुर्रा पोस्ट अकोढी थाना मोहनियाँ जनपद कैमूर, भभुआ,बिहार उम्र 28 वर्ष ।
 2- विनोद कुमार प्रजापति पुत्र नथुनी प्रजापति निवासी रामपुर पोस्ट रामपुर थाना राजपुर भभुआ, बिहार उम्र करीब 31 वर्ष ।
 बरामदगी का विवरण 
 1-0.670 ग्राम हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 01 करोड़ 25 लाख रु0)
2- 01 अदद दो पहिया वाहन  
 

ليست هناك تعليقات

Latest Articles