https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

एस्बेस्टस तोड़ कर किराना दुकान में घुसे चोर,एक लाख से उपर की चोरी

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  कासिमाबाद । गाजीपुर  स्थानीय कस्बा स्थित कासिमाबाद रसड़ा मार्ग पर बुधवार की रात में एक किराना की दुकान के ऊपर लगा ए...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
कासिमाबाद । गाजीपुर 
स्थानीय कस्बा स्थित कासिमाबाद रसड़ा मार्ग पर बुधवार की रात में एक किराना की दुकान के ऊपर लगा एस्बेस्टस की सीट को तोड़कर हजारों रुपए का सामान सहित 12 हजार रुपए कैश बाक्स तोड़ कर निकाल ले गए हैं। चोरी की जानकारी वृहस्पतिवार की सुबह तब हुई जब दुकान मालिक दुकान खोल कर अंदर गया। चोरी की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर चली गयी। कस्बे में बढ़ती चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में दहसत का माहौल है ।
कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकहा गांव निवासी बबलू गुप्ता की कस्बे में कासिमाबाद रसड़ा मार्ग पर पुराना पोस्ट ऑफिस के सामने किराना की दुकान है ।बुधवार की शाम दुकान बंद कर बबलू गुप्ता अपने घर चले गए और खाना पीना खा कर परिवार सहित सो गए। बृहस्पतिवार की सुबह जब बबलू गुप्ता दुकान खोले हैं तो दुकान में उजाला दिखाई दिया । पीछे जाकर देख रहे हैं तो दुकान के ऊपर लगा एस्बेस्टस (सीमेंट की सीट ) को तोड़कर हजारों रुपए मूल्य का सामान गायब था । बबलू गुप्ता ने बताया कि काजू एक बॉक्स, बादाम एक बोरी, सरसों तेल चार पेटी , इनवर्टर की बैट्री के साथ ठंडा तेल, साबुन, शैंपू आदि उठा ले गए हैं । यही नहीं कैश बॉक्स तोड़कर उसमें रखा 12 हजार रुपए भी निकाल ले गए हैं । चोर दुकान में लगे रैक पर रखे  हर सामान को बिखेर दिए थे । बबलू गुप्ता दुकान में बिखरे सामान के साथ चोरी गए सामानों का मिलान कर परेशान हो गए । इसके बाद बबलू गुप्ता ने पुलिस को जानकारी दिया । पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर वापस चली गई । चोरी की तहरीर देकर बबलू गुप्ता पुलिस से मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया है । बबलू गुप्ता के अनुसार एक लाख रुपए से अधिक का सामन चोरी गया है । आपको बता दें कि कासिमाबाद कस्बे में कई दुकानों के ऊपर लगे एस्बेस्टस (सीमेंट के सीट) तोड़कर चोर लाखों रुपए का सामान उठा ले गए लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी घटना का पर्दाफाश नहीं कर सकी । यही कारण है कि चोरों का मन बढ़ता जा रहा है । बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी असंतोष देखा जा रहा है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आर एस नागर ने बताया कि चोरी हुई है । मौके की जांच कर लिया गया है। पुलिस को चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिए सक्रिय कर दिया गया है ।

No comments

Latest Articles