https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

फ्रिजर में करेंट उतरने से दुकानदार की मौत, बरेसर थाना क्षेत्र के अलावलपुर की है घटना

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  कासिमाबाद । गाजीपुर  बरेसर थाना क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी पर मंगलवार को 12 बजे दिन में फ्रीजर खोलते समय एक 18 वर्षी...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
कासिमाबाद । गाजीपुर 
बरेसर थाना क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी पर मंगलवार को 12 बजे दिन में फ्रीजर खोलते समय एक 18 वर्षीय व्यवसाई युवक करंट की चपेट में आ गया । घटना की जानकारी होते ही गंभीर अवस्था में परिजन मऊ जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में युवक की मौत हो गई । घटना की जानकारी होते ही बरेसर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । युवक की मौत की खबर से अलावलपुर चट्टी पर शोक की लहर दौड़ गई ।
 वीरेंद्र गुप्ता का पुत्र अजय गुप्ता 18 वर्ष बरेसर थाना क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी पर मिठाई चाय के साथ कोल्ड ड्रिंक की दुकान  है । मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे अजय गुप्ता पानी पीने के लिए दुकान में रखा फ्रीजर खोलने के लिए अंदर गया । फ्रीजर खोलते  समय उसको करंट पकड़ लिया और अचेत हो गया था। कुछ देर बाद एक ग्राहक सामान लेने के लिए दुकान पर पहुंचा है और अजय गुप्ता को आवाज दिया है । जब नहीं कोई बोला है तो अंदर जाकर देखा तो अजय गुप्ता  फ्रीजर का हैंडल पकड़ कर गिरा हुआ है । इसके बाद इस घटना की जानकारी परिजनों को दिया ।‌ परिजन मौके पर पहुंचकर फ्रीजर की लाइन कट करते हुए अजय गुप्ता को अलावलपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए । वहां पर चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख मऊ के लिए रेफर कर दिया । परिजन मऊ लेकर जा रहे थे कि रास्ते में अजय गुप्ता की मौत हो गई । इसके बाद परिजन अजय गुप्ता के शव को लेकर घर  पहुंचे। सूचना पर मौके पर पहुंचींबरेसर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस संबंध में थानाध्यक्ष बरेसर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पिता वीरेंद्र गुप्ता के तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । अजय गुप्ता की मौत की खबर से पुरे अलावलपुर चट्टी के साथ कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई । बताया जा रहा है कि वीरेंद्र गुप्ता के चार पुत्रों में अजय तीसरे नंबर पर था । वीरेंद्र गुप्ता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से वह काफी कमजोर बताए जा रहे हैं । यही कारण है कि सभी लड़के छोटी-मोटी दुकान करके अपने एवं परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं । अजय की मौत से मां लीलावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है ।

No comments

Latest Articles