न्यूज़ डेस्क खबर आर पार कासिमाबाद । गाजीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के सामने वेदविहारी पोखरा - गंगौली मार्ग पर सोमवार की दोपहर ...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
कासिमाबाद । गाजीपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के सामने वेदविहारी पोखरा - गंगौली मार्ग पर सोमवार की दोपहर में सड़क किनारे मिले एक अधेड़ महिला के शव की पहचान बुधवार को खेताबपुर गांव निवासी सुशीला देवी (55) पत्नी हनुमान यादव के रूप में हुई है । पुलिस सोमवार को शव की पहचान न होने पर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया था । ग्रामीणों को आशंका थी कि महिला की मौत तेज धूप के चलते हीटवेव से हुई होगी । शव की पहचान कटयां लहंग गांव निवासी महिला के भाई केशव प्रसाद यादव ने की । केशव प्रसाद यादव ने बताया कि सुशीला देवी बहुत दिनों से मायके में ही रहतीं थीं। सोमवार की सुबह वह घर से बाजार के लिए निकली थी लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आईं । इंटरनेट मिडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें एक अधेड़ महिला के शव मिलने की जानकारी मिली है । पुलिस ने परिजनों को मृत महिला के शव की फोटो ग्राफ व कपड़े से पहचान कराई तो परिजन पहचान करते हुए पुलिस को तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग किया। पुलिस ने परिजनों द्वारा शव की पहचान होने पर मोर्चरी से शल को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सुशीला देवी पैदल उचौरी गांव कैसे पहुंची यह सवाल
परिजनों को परेशान किया हुआ है। लोगों ने बताया कि सुशीला दवी
लंबे समय से अपने पति और परिवार से दूर रहकर अपने मायके में कटयां लहंग में रह रही थी । सुशीला देवी की दूसरी शादी हनुमान यादव के साथ हुई थी। सुशीला देवी की हनुमान यादव से एक बेटी है जिसकी शादी हो गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर ने बताया कि अज्ञात महिला के शव की पहचान हो गई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ليست هناك تعليقات