https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

सड़क दुघर्टना में पति की मौत,पत्नी गम्भीर रूप से घायल, गांव में शोक की लहर

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  ✓बाइक से पत्नी के इलाज के लिए जा रहे थे मऊ ✓कासिमाबाद थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के पास घटी है घटना  ✓आशंका है क...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
✓बाइक से पत्नी के इलाज के लिए जा रहे थे मऊ
✓कासिमाबाद थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के पास घटी है घटना 
✓आशंका है कि सामने से आ रही एक निजी बस से टकराने से गंभीर रूप से हो गए थे घायल 
✓पति की मौत पत्नी गम्भीर रूप से घायल 

कासिमाबाद। गाजीपुर 
कोतवाली थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के पास कासिमाबाद - मऊ मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह 9:00 बजे बाइक सवार पति पत्नी की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान पति की मौत हो गई । पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घायल पत्नी का इलाज  मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी चंधन राम 50 वर्ष अपनी पत्नी सुमित्रा देवी 45 वर्ष के साथ अपनी बाइक से इलाज के लिए मऊ जा रहे थे । रास्ते में कासिमाबाद- मऊ मार्ग पर कुतुबपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण दोनों गंभीर रूप से  घायल हो गए । घायल पति पत्नी को  ग्रामीण नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए । वहां पर चंदन राम की मौत हो गई ।  गंभीर रूप से घायल पत्नी सुमित्रा देवी को  चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया । चंधन राम कासिमाबाद में एक सैलून चलाते थे । चंदन राम की मौत की खबर पाकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई । इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमी रही । चंधन राम की मौत की खबर से माता देवराती देवी पुत्र सुनील राम का रो रो कर बुरा हाल था । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।  दुर्घटना कैसे हुई है उसका पता लगाने के प्रयास में पुलिस लगी हुई है ।

No comments

Latest Articles