https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

घर से गायब किशोर का शव नहर में उतराया मिला, परिजनों में मचा कोहराम

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  ✓बीते शनिवार की रात से घायब था किशोर  ✓मानसिक रुप से बिमार चल रहा था  ✓मौत की खबर पाकर परिजनों का है बुरा हाल  कासि...


न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
✓बीते शनिवार की रात से घायब था किशोर 
✓मानसिक रुप से बिमार चल रहा था 
✓मौत की खबर पाकर परिजनों का है बुरा हाल 
कासिमाबाद। गाजीपुर 
कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायं मुबारक गांव के पास सोमवार की दोपहर में नहर में  एक किशोर का  पानी में उतराया हुआ शव मिलने पर हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । शव की पहचान कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी डुग्गू यादव के पुत्र हिमांशु यादव उम्र 17 वर्ष के रूप में की गई।हिमांशु मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी डुग्गू यादव का बड़ा पुत्र हिमांशु यादव 17 वर्ष शनिवार की देर रात बिना बताए घर से गायब था । जिसके लिए परिजन सोशल मीडिया से लेकर अपने स्तर से खोजबीन करने में लगे थे। इसी बीच सोमवार की दोपहर में सूचना मिली कि महाहर से तीन किलोमीटर पूर्व में सरायं मुबारक नहर में एक किशोर का शव मिला है । शव की पहचान कर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दिया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन  हिमांशु यादव के रूप में पहचान किया । परिजनों ने बताया कि हिमांशु  का मानसिक इलाज मऊ जनपद से चल रहा था ।  मृतक नवीं का छात्र था तथा दो भाइयों में  बड़ा था । छोटा भाई दिब्यांश  है । मृतक की मां जानकी देवी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार जहां घटना घटी है नहर  पर पुलिया है। संभवत: रात में सोते समय  पानी में गिरने से  डूब गया होगा ।  इस संबंध में उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles