https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

गाजीपुर हिंद स्व नीलू सिंह स्मारक नाइट सर्कल क्रिकेट प्रतियोगिता का बना विजेता

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  खेल संवाददाता  कासिमाबाद। गाजीपुर  स्वर्गीय नीलू सिंह स्मारक नाईट सर्कल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार की रात ...


न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
खेल संवाददाता 
कासिमाबाद। गाजीपुर 
स्वर्गीय नीलू सिंह स्मारक नाईट सर्कल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार की रात एफसीसी गाजीपुर और गाजीपुर हिंद के बीच खेला गया । इस रोमांचक मुकाबले में गाजीपुर हिंद ने एफसीसी गाजीपुर को दो विकेट के नुकसान पर यह मुकाबला जीत कर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल रहा ।
खेले गए फाइनल मुकाबले में एफसीसी गाजीपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में केवल 38 रन ही बना पाई । 39 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिंद गाजीपुर ने दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया । इस प्रकार टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी पर गाजीपुर हिंद कब्जा जमाने में सफल रहा । इससे पूर्व खेले गए पहला सेमीफाइनल मुकाबले में गाजीपुर हिंद और  अलावलपुर के बीच मैच खेला गया । गाजीपुर हिंद ने अलावलपुर को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल  शेखपुरा आजमगढ़ और एफसीसी गाजीपुर के बीच खेला गया । इस  मुकाबले में गाजीपुर एफसीसी ने 17 रन से  शेखपुरा आजमगढ़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार  सोनू सहवाग गाजीपुर हिंद को दिया गया । मैन ऑफ़ द सीरीज एफसीसी गाजीपुर के अनस को दिया गया ।  बेस्ट बॉलर का पुरस्कार  गाजीपुर हिंद के गेंदबाज अनिल को दिया गया । आगे पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि  विजेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख बाराचवर ने विजेता टीम गाजीपुर हिंद के कप्तान को 20 हजार रुपए का चेक और ट्रॉफी  प्रदान किया ।  उपविजेता टीम एफसीसी गाजीपुर को 10 हजार रुपए का चेक और ट्राफी प्रदान किया गया ।  इस दौरान विशिष्ट अतिथियों में राजकुमार सिंह क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष गाज़ीपुर , भूपेंद्र सिंह ,लल्लन यादव,मनीष सिंह गोलू सिंह चरयां, अरविंद जैसवाल अभिजीत सिंह,श्री भगवान यादव तेज बहादुर कुशवाहा ,अमन सिंह, दिव्यप्रकाश सिंह दीपू, कृष्णा यादव,अमित कुशवाहा अकेला, गोलू यादव, अभिषेक सिंह मिंटू, विशाल सिंह , आनंद यादव ,अभिषेक सिंह ,लिटिल  आदि लोग उपस्थित रहें | निर्णायक की भूमिका में अंकित सिंह और अंकुर सिंह तथा स्कोरर की भूमिका में दीपक शर्मा और कमेंट्री की जिम्मेदारी विशाल सिंह और अजय यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस प्रतियोगिता के आयोजक स्वर्गीय नीलू सिंह के  भाई गोलू सिंह और अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

No comments

Latest Articles