https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

कार खड़ी ट्रक में घुसी,एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  ✓गाजीपुर गोरखपुर फोर लेन पर बिरनो के पास डाड़ी टोल प्लाजा के निकट कार पहले से खड़ी ट्रक में घुसी  ✓वाराणसी से दर्शन...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
✓गाजीपुर गोरखपुर फोर लेन पर बिरनो के पास डाड़ी टोल प्लाजा के निकट कार पहले से खड़ी ट्रक में घुसी 
✓वाराणसी से दर्शन कर वापस गोरखपुर जा रहे थे कार सवार 
✓घटना में एक की मौत दो गंभीर रूप से हैं घायल,चालक फरार 
✓घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम 
गाजीपुर ब्यूरो 
गाज़ीपुर - गोरखपुर  फोरलेन पर बिरनो थाना क्षेत्र के डाड़ी टोल प्लाजा के समीप वाराणसी से दर्शन पूजन कर गोरखपुर जा रही   कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई । इस घटना में कार सवार आशुतोष तिवारी पुत्र देवेंद्र राम तिवारी उम्र 44 वर्ष  बड़गांव रानीबाग थाना रामगढ़ ताल गोरखपुर के साथ उनकी पत्नी रंजना तिवारी 40 वर्ष अदिति 17 वर्ष, उन्नती 15 वर्ष भी घायल हो गई । घटना के बाद कार चालक  मौके से फरार  बताया जा रहा है ।  इस घटना की जानकारी मिलते ही बिरनो पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल में  डॉक्टरों ने घायल आशुतोष तिवारी को मृत घोषित कर दिया । वहीं इस घटना में घायल पत्नि और दोनो बेटियों को प्राथमिक इलाज कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।  सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । सूचना पाकर पहुंचे मृतक के मामा सुधीर शुक्ला ने बताया कि वह एक दिन पूर्व ही घर से वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करने के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ निकले थे । दर्शन पूजन कर  वापस आते समय सोमवार की देर रात यह घटना हो गई । मृतक आशुतोष तिवारी आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज लहसड़ी गोरखपुर में बड़े बाबू के पद पर तैनात हैं और वह कांग्रेस के गोरखपुर से महानगर अध्यक्ष भी थे । इस घटना के बाद सभी लोग मर्माहत है । इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।  मृतक के मामा सुधीर शुक्ला के तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles