https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

भट्टे पर सो रहे मजदूर की गला रेत कर हत्या

न्यूज डेस्क खबर आर पार  क्राइम रिपोर्टर  कासिमाबाद। गाजीपुर  कोतवाली थाना क्षेत्र के सिउरा गांव स्थित एक...

न्यूज डेस्क खबर आर पार 
क्राइम रिपोर्टर 
कासिमाबाद। गाजीपुर 
कोतवाली थाना क्षेत्र के सिउरा गांव स्थित एक ईंट भट्टे पर काम कर रहे  एक मजदूर की रविवार की देर रात सोते समय किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है । घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जब परिजन सो कर उठे हैं ।पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर  अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
चंद्रदीप राम का पुत्र डब्लू राम उम्र 35 वर्ष मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव का रहने वाला है । डब्लू राम अपने परिवार के साथ कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सिउरा गांव स्थित राकेश यादव के ईंट भट्टे पर ईंट की पथाई का काम कर रहा था । रविवार की रात पत्नी उषा देवी अपने चार बच्चों के साथ झोपड़ी में सोने चली गई । जबकि डब्लू राम झोपड़ी के बगल में बाहर सो रहा था । सुबह जब उषा देवी जगी है तो देखा कि डब्लू राम के गार्दन के पास काफी खून पसरा हुआ है । खून देखकर पत्नी उषा देवी के रोने और चिल्लाने पर पूरे ईंट भट्टे के लोग मौके पर पहुंच गए और तत्काल पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया । पुलिस जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर थाने ने ले आई । इसके बाद मृतक डब्लू राम का भाई बबलू राम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम जिला मुख्यालय से पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस चली गई। मृतक डब्लू राम की हत्या की खबर पाकर मां पार्वती देवी के साथ गांव के लोग कोतवाली पहुंचकर मृतक की पत्नी उषा देवी, बेटी सुंदरी, स्वीटी के साथ पुत्र पवन और कृष को सांत्वना देने में लगे थे । बेटे की हत्या से मां पार्वती देवी और पत्नी उषा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आईएस नगर ने बताया कि मृतक के गर्दन पर दाहिने तरफ धारदार हथियार से चोट कर हत्या की गई है। मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस शीघ्र इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए जांच पड़ताल में जुट गई है ।
मृतक की पुत्री के बयान से खुल सकता है डब्लू राम की हत्या का राज 
कोतवाली थाना क्षेत्र के सिउरा गांव स्थित राकेश यादव के ईंट भट्ठा पर डब्लू राम की हत्या का मामला  पुरी तरह से रहस्य बना हुआ है । मृतक गुड्डू राम की बेटी सुंदरी ने बताया कि मेरा छोटा भाई कृष रविवार की शाम एक बल्ब का होल्डर लेकर खेल रहा था । रांची का एक मजदूर से इसी बात को लेकर हमारे पिता गुड्डू राम से झगड़ा हो गया था ।‌ सुंदरी ने बताया कि स्कूल बंद होने के कारण हम लोग दो दिन पहले ही ईंट भट्टे पर पापा के साथ रह रहने के लिए आए थे । जिस रांची के मजदूर से गुड्डू राम का विवाद हुआ है वह घटना के बाद  सोमवार की सुबह ईंट भट्टे पर मौजूद नहीं मिला। बताया जा रहा है कि वह हत्या कर फरार  हो गया है । पुलिस इस मामले में एक रांची के लेबर से इस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है । इसी तरह एक ग्रामीण ने बताया कि गुड्डू राम का परिवार जिस झोपड़ी में रहता था ठीक उसके सामने रांची वाले मजदूर का परिवार रहता है । रविवार की शाम गुड्डू का छोटा पुत्र कृष रांची वाले मजदूर के पानी भरी बाल्टी में हाथ डालने देने से दोनों में झगड़ा हुआ था। वैसे इस हत्या का पर्दाफाश पुलिस जब करेगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
 इस हत्या से पूरे ईंट भट्टे के साथ पुरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles