https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के सिंगेरा में खुलेगा फायर स्टेशन, करोड़ों रुपए की है परियोजना

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  ✓ सिंगेरा में स्थापित होगा फायर स्टेशन  ✓2017 से है प्रस्तावित,शिघ्र जमीन की होगी पैमाइश  ✓लोगों को मिलेगी त्वरित स...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
✓ सिंगेरा में स्थापित होगा फायर स्टेशन 
✓2017 से है प्रस्तावित,शिघ्र जमीन की होगी पैमाइश 
✓लोगों को मिलेगी त्वरित सुविधा का लाभ 
कासिमाबाद । गाजीपुर
स्थानीय तहसील मुख्यालय पर  फायर स्टेशन की मांग लंबे इंतजार के बाद भूमि का आवंटन तहसील प्रशासन के द्वारा कर दिया गया है । फायर स्टेशन  तहसील क्षेत्र के सिंगेरा  गांव में लगभग डेढ़ बीघा जमीन में बनाया जाएगा । इस संबंध में जमीन की पैमाइश व सीमांकन‌ का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा । फायर स्टेशन की भूमि‌ की पैमाइश और सीमांकन को लेकर बुधवार को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक पर शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्णय लिया ।
मालूम हो कि कासिमाबाद को 2016 में तहसील बनाने के बाद यहां पर फायर स्टेशन के निर्माण की मांग चल रही थी । फायर स्टेशन के अभाव में जब क्षेत्र में आग लगती थी तो जिला मुख्यालय के साथ मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय से दम कल  गाड़ियों का प्रयोग किया जाता है । इसमें आने-जाने में लंबा समय लगता है । देखा जाता है कि जब  तक गाड़ी आती है आग बुझ चुकी होती है।  फायर स्टेशन के निर्माण को लेकर बुधवार को तहसील के अधिकारियों के साथ  अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक किया गया  । बैठक के संबंध में   तहसीलदार जया सिंह ने बताया कि फायर स्टेशन के लिए वर्ष 2017 में ही सिंगेरा गांव में भूमि आवंटित करते हुए शासन को  प्रस्ताव भेज दिया गया था । इस परिपेक्ष में बुधवार को जिला अग्नि समन अधिकारी अनिरुद्ध सिंह के साथ उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार एवं राजस्व कर्मियों संग बैठक कर भूमि का सीमांकन करने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने बताया कि राजस्व ग्राम सिंगेरा  के आराजी नंबर 19 एवं 79 में लगभग 421 एयर भूमि में फायर स्टेशन का निर्माण किया जाना है । तहसीलदार जया सिंह ने बताया कि जिला अग्निशमन  विभाग के अधिकारियों के साथ  राजस्व कर्मीयों के साथ भूमि का सीमांकन शिघ्र कर लिया जाएगा । दूसरी तरफ जिला अग्निशमन अधिकारी अनुरुद्ध सिंह ने बताया कि सिंगेरा गांव में फायर स्टेशन बनने से कासिमाबाद मरदह विकासखंड के साथ तहसील क्षेत्र से जुड़े हर गांवों को त्वरित सुविधा मिलेगी । बताया कि सीमांकन कार्य के बाद जिला प्रशासन द्वारा शासन को पत्र प्रेषित होते ही धन आवंटित हो जाएगा । अनिरुद्ध सिंहने बताया कि यह फायर स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह से  लैस होगा ।

No comments

Latest Articles