न्यूज़ डेस्क खबर आर पार ✓ समूह से लिए पैसा न देना पड़े इसके लिए पत्नी ने प्रेमी संग मिल दिया घटना को अंजाम ✓ हत्या करने के बाद प्रेमी संग श...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
✓ समूह से लिए पैसा न देना पड़े इसके लिए पत्नी ने प्रेमी संग मिल दिया घटना को अंजाम
✓ हत्या करने के बाद प्रेमी संग शादी रचाने की थी योजना
✓हत्या में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने झाड़ी से किया बरामद
गाजीपुर
कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सिउरा में दो जून की रात ईंट भट्टे पर सोते समय गुड्डू राम की हुई हत्या में पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। कासिमाबाद पलिस शनिवार को इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश करते हुए गुड्डू राम की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पटना से संबंधित जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने देते हुए बताया कि समूह से लिए गए पैसे को न देना पड़े इसके लिए की गई थी हत्या ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने वीडियोको जानकारी देते हुए बताया कि कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सिउरा गांव स्थित राकेश यादव के ईंट भट्टे पर गुड्डू राम 35 वर्ष निवासी इसहाकपुर थाना हलधरपुर जनपद में ईंट पथाई का काम करता था। गुड्डू राम की हत्या 2 जून की रात सोते समय गला काटकर की गई थी । इस घटना में गुड्डू राम का भाई अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था । इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस लगातार दबीस दे रही थी । शनिवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर अपने हमराहियों के साथ समय करीब 06.30 बजे सिउरा बहादुरगंज से मृतक गुड्डू राम की पत्नी उषा देवी उर्फ तारा को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया तो बताया कि उसका प्रेमी अभिषेक पुत्र कमला प्रसाद निवासी कन्हौरा खुर्द थाना बरेसर के साथ मिलकर अपने पति गुड्डू राम की हत्या की गई थी। पुलिस ने प्रेमी अभिषेक की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त बघारी (चाकू) ईंट भट्ठे के पास झाड़ी से बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी ऊषा देवी ने अभियुक्त अभिषेक कुमार से प्यार करती थी तथा उसी के साथ रहना चाहती थी। इसके अतिरिक्त उसने समूह से काफी पैसे लाखों रुपये कर्ज लिए थे । कर्ज वह चूकाना नही चाहती थी । इसके लिए प्रेमी ने उसे बताया कि समहू द्वारा लिये गये पैसे यदि पति या पत्नी में किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो पैसा वापस नही करना पड़ता है । इसलिए दोनों ने मिलकर मृतक डब्लू राम की हत्या की योजना बनायी। डब्लू राम के मरने के बाद ऊषा को समूह का लिया हुआ पैसा भी नही जमा करना पड़ेगा और पति के मरने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ आराम से रह सकेगी । योजना अनुसार दो जून की रात्रि में दोनों ने मिलकर मृतक डब्लू राम की बघारी (चाकू) से हत्या कर चाकू को झाड़ी में छुपा दिया था । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही अपने पति की हत्या करवाई थी जिसका खुलासा होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस घटना का पर्दाफाश करने के बाद कासिमाबाद पुलिस राहत की सांस ली है। आपको बता दें कि गुड्डू राम और उसकी पत्नी उषा देवी से दो पुत्री एवं दो पुत्र हैं । उषा देवी अपने बच्चों के साथ घटना से दो दिन पहले ही भट्टे पर रहने के लिए आई थी।
ليست هناك تعليقات