न्यूज़ डेस्क खबर आर पार कासिमाबाद । गाजीपुर स्थानीय विकास खंड के सिउरा ग्राम पंचा...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
स्थानीय विकास खंड के सिउरा ग्राम पंचायत के सातनपुर मौजा
में जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर के द्वारा अवैध रूप से हम काश्तकारों की
भूमि में मंगलवार की रात में अवैध रूप से चकरोड का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा
करा दिया गया है। इससे
गुस्साए किसानों ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन कर उप
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार को पत्रक देकर ग्राम प्रधान के खिलाफ प्राथमिकी
दर्ज कर कार्रवाई की मांग किया है । प्रदर्शनकारी किसानों ने आरोप लगाया कि
ग्राम प्रधान जान बूझकर हम लोगों की काश्त की भूमि में चकरोड बना दिया है ।
जिससे हम किसानों की भरी क्षति हो रही है ।
ग्राम सभा सिउरा के सातनपुर मौजा में जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर
लगाकर अवैध रूप से मंगलवार की रात में ग्राम प्रधान अवैध रूप से चकरोड फेंकवा
दिया है। बुधवार की सुबह जब हम ग्रामीण शौच करने गए तो देखा कि हम लोगों की
कास्त की जमीन में चकरोड बना दिया गया है। इसके बाद हम सभी किसान ग्राम प्रधान
के यहां जाकर पूछे की किस वजह से हम लोगों की काश्त की भूमि में रातों-रात
चकरोड बनवा दिया है । इस पर ग्राम प्रधान ने हम लोगों को जाति सूचक शब्दों का
प्रयोग करते हुए गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दिया और कहा कि जो
करना है कर लो । हमनें चकरोड सही बनाया है। ग्राम प्रधान की धमकी से गुस्साए
ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान के खिलाफ
कार्रवाई की मांग कर रहे थे । प्रदर्शन कारियों ने यह भी आरोप लगाया कि
अगर ग्राम प्रधान सही भूमि में चकरोड बनवाया है तो जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर
लगाकर रातों-रात चकरोड क्यों बनवा दिया । अगर चकरोड सही जगह पर बना है तो मनरेगा मजदूरों
से क्यों नहीं बनाया गया । उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर सभी किसान ग्राम प्रधान
के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे । कहा की ग्राम प्रधान हम लोगों को
जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली और जान से मारने के लिए क्यों थमकी दिया।
सभी किसान उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार को पत्रक देकर ग्राम प्रधान के खिलाफ प्राथमिक की
दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग किया । प्रदर्शनकारियों में गिरजा राम,
शिवमणि, कुमार राम, विनोद, सिंधु ,अनुज कुमार, राम कृत, संजय,विनोद, अकली
देवी,शीला देवी फूलमती देवी आदि प्रमुख रहे। उप जिलाधिकारी आशुतोष
कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया कि आपकी मांगों पर गंभीरता से जांच कर
कार्रवाई की जाएगी ।
ليست هناك تعليقات