https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

पुर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस खड़ी हाईवा में घुसी,चार की मौत दर्जनों घायल, मौके पर अफरातफरी का माहौल

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो  गाजीपुर जिले के बरेसर थाना क्षेत्र के मूस्सेपुर गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सु...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 
गाजीपुर जिले के बरेसर थाना क्षेत्र के मूस्सेपुर गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह 5:00 बजे एक बड़ा हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस अयोध्या में रामलला का दर्शन कर बिहार के बिक्रमगंज जा रही थी । बतायाजा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 322 पर पहले से खड़े हाईवा ( ट्रक ) पीछे से आ रही बस टक्कर मार दी । टक्कर इतना जोरदार था कि बस में बैठे लोग चीख पुकार करने लगे । टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़कर घायलों की मदद में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा का बचाव दल मौके पर पहुंचकर चार एंबुलस के माध्यम से गाजीपुर एवं मऊ जिला अस्पताल पहुंचने में मदद किया । इस घटना में बस चालक सहित चार लोगों की मौत बताई जा रही है । हाईवा में फांसी बस को क्रेन के माध्यम से खींच कर अलग किया गया। इस घटना में घायलों के साथ मृतकों की पहचान करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है । घटना की सूचना के बाद मौके पर बरेसर पुलिस के साथ आसपास के ग्रामीण मदद में देखे गए ।

बस में 40 यात्री सवार थे, मौके पर बस चालक के साथ चार की मौत ,दो दर्जन से अधिक घायल 
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक की नींद आने के कारण घटना घटी है । पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाएं लेन पर हाईवे खड़ी थी । पीछे से आ रही बस सोमवार की सुबह 5:00 के लगभग जोरदार टक्कर मार दिया । इस टक्कर में बस में बैठे लोगों में अफरा तफरी के साथ चीख पुकार मच गई । बस चालक के फंसे शव को क्रेन से खींच कर अलग कर निकाला गया। 
घटना की जानकारी होते ही परिजन विहार से गाजीपुर और मऊ के लिए निकले 
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बरेसर थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव के सामने घटित घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बिक्रमगंज से गाजीपुर और मऊ जिला अस्पताल के लिए चल दिए हैं। बताया जा रहा है कि परिजनों को अस्पताल पहुंचने में चार से पांच घंटे का समय लग सकता है । सभी परिजन जिला प्रशासन के संपर्क में बताए जा रहे हैं।
क्या कहते हैं एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी 
घटना के संबंध में गाजीपुर जिले के एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि सभी घायलों का इलाज गाजीपुर जिला अस्पताल के साथ मऊ जिला अस्पताल में चल रहा है । जिला प्रशासन दोनों जगह पर मदद में लगा हुआ है । चौधरी ने बताया कि चालक को नींद आने के कारण इतनी बड़ी दुर्घटना घटित हुई है । वैसे घटना के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि घायलों की सेवा के साथ मदद में पुलिस लगी हुई है । मृतकों की पहचान करने में भी प्रशासन लगा हुआ है।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles