न्यूज़ डेस्क खबर आर पार ✓गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के सिंगेरा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घटी घटना ✓दिल्ली से कार द्वारा अपने घ...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
✓गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के सिंगेरा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घटी घटना
✓दिल्ली से कार द्वारा अपने घर बिहार के भागलपुर जा रहे थे सभी
✓चार गंभीर रूप से घायल, कोई हताहत नहीं
✓सभी का इलाज जिला अस्पताल गाजीपुर में चल रहा है
गाजीपुर ब्यूरो
मरदह थाना क्षेत्र के सिंगेरा गांव के सामने रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार जा रही कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई । डिवाइडर से टकराने के बाद कार 10 फीट ऊंची हवा में उछल गई थी । इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तो दो लोग मामूली रूप से चोटिल हैं । सभी का इलाज कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा था । स्थिति गंभीर देख सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है ।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग दिल्ली से बिहार के भागलपुर अपनें गांव जा रहे थे । बताया जा रहा है कि कार चालक मनोज कुमार पुत्र शंकर लाल 86 वर्ष निवासी राजीव नगर बेगमपुरा जिला रोहिणी नई दिल्ली और अमन मंडल, उमर, रमेश मंडल, धीरेंद्र अपनी अर्टिगा कार से अपने घर बिहार के भागलपुर जनपद के मुरन गोरा उखंड गांव जा रहे थे । जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 307 के पास कार पहुंची है कार का अगला चक्का का टायर फट गया । टायर फटते ही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए 10 फीट हवा में उछल गई । घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जब तक पहुंचते ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड की भी सुरक्षा टीम पहुंच गई और सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंचाया । वहां पर स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । इस घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल थे जिन्हें पट्टी मरहम करके छोड़ दिया गया । सबसे अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है इस संबंध में मरदह प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।
No comments