न्यूज़ डेस्क खबर आर पार ब्यूरो कासिमाबाद। गाजीपुर शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता है । शिक्षक अपना पूरा जीवन सम...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
ब्यूरो
शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता है । शिक्षक अपना पूरा जीवन समाज और छात्रों के विकास में समर्पित कर देता है उक्त बातें प्रोफेसर आनंद सिंह बृहस्पतिवार को बीआरसी कासिमाबाद के प्रांगण में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।
श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक पद अपने आप में काफी उत्कृष्टता लिए हुए हैं । प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले कर्म योगी शिक्षकों का इस देश के विकास में काफी महत्वपूर्ण योगदान है । जिस तरह से एक माली एक पौधे को सींचकर उसकी निगरानी करते हुए बड़ा होने का इंतजार करता है । इसी तरह शिक्षक अपने छात्रों के भविष्य को निखारने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देता है । आज शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को सम्मानित करने का अवसर मिला है । निश्चित रूप से मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा करता हूं कि आगे भी अपने शिक्षा के बल पर सेवा प्रदान करेंगे । क्योंकि शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होता है और शिक्षा कभी किसी को कमजोर नहीं बनाती है। कहा कि शिक्षा से हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहा है जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपत प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद अक्सर देखा जाता है कि लोगों की दिनचर्या बदल जाती है लेकिन मेरा मानना है कि शिक्षक की दिनचर्या सेवानिवृत होने के बाद भी नहीं बदलता है शिक्षक का क्षेत्र बहुत बड़ा होता है उसके कर्म और समयबद्धता हमेशा काम करने की सीख देती रहेगी इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके बाद सेवानिवृत शिक्षकों में बैजनाथ राम केदारनाथ राम राहत जबी सुरक्षित बेगम को अंग वस्त्रम ,स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद गाजीपुर के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ,माध्यमिक शिक्षक संघ गाजीपुर के जिला अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ इसरार अहमद, पूर्व प्रधानाचार्य उदय नारायण सिंह, श्रीकांत सिंह ,यशवंत सिंह यश, उदय नारायण मिश्र, मेराज अहमद, श्रीकांत वर्मा, शमशेर अहमद, शशिकांत सिंह आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर हरिकेश सिंह एवं संचालन विजय नारायण सिंह यादव ने किया । अंत में प्राथमिक शिक्षक संघ कासिमाबाद के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के साथ सेवानिवृत शिक्षकों से आशीर्वाद की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।
ليست هناك تعليقات