न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो जनपद के सुवहल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पति अपने पत्नी से नाराज होकर अपना ही गुप्तांग काट लिया...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
जनपद के सुवहल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पति अपने पत्नी से नाराज होकर अपना ही गुप्तांग काट लिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी पत्नी सहित ग्रामीणों को हुआ है गांव में खलबली मच गया । आनन फानन में परिजन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अधेड़ जिसकी शादी 30 वर्ष पहले हुई थी। एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। अधेड़ अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा है और गांव में ही रहकर राजमिस्त्री का काम करता है । ग्रामीणों के मुताबिक पति-पत्नी में पिछले कई साल से वैवाहिक जीवन को लेकर आपस में तनाव चल रहा है । राज मिस्त्री इसी बात से अपने पत्नी के कारण ही अलग रहने लगा था । पत्नी पर असहयोग का आरोप लगाते हुए उसने इस घटना को अंजाम दिया है। दूसरी तरफ पति को लहूलुहान हालत में देख पत्नी सन्न रह गई और दहाड़े मारकर रोने लगी । आनन-फानन में परिजन घायल राज मिस्त्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर परिजन इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज़ करना ही उचित समझ रहे हैं । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं है। अगर कोई शिकायत करता है तो कार्रवाई की जएगी ।
ليست هناك تعليقات