न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो हाथरस घटना की न्यायिक जांच हो रही है । कोई भी दोषी बक्सा नहीं जाएगा । उक्त बातें प्रदेश सरकार के ख...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
हाथरस घटना की न्यायिक जांच हो रही है । कोई भी दोषी बक्सा नहीं जाएगा । उक्त बातें प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा शनिवार को कासिमाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश अकेला के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
श्री शर्मा ने कहा कि हाथरस की घटना काफी दुखदाई और चिंतनीय घटना है । हम सभी को इस पर काफी दुख है ।पीड़ितों की मदद लगातार सरकार कर रही है । घायलों का समुचित इलाज चल रहा है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का स्वयं निरीक्षण किया है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी होगा उसे बक्सा नहीं जाएगा । घटना की मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच की कमेटी बनाई है । रिपोर्ट आने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी । एफआईआर में बाबा का नाम नहीं होने पर कहा कि न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट आ जाने दीजिए ।जिसका भी नाम होगा सभी पर कार्रवाई होगी । हाथरस घटना पर जिला प्रशासन पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है, क्या जिला प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं तय होगी ? के सवाल पर कहा की जो भी दोषी होगा सब पर कार्रवाई होगी । उन्होंने कहा कि न्यायिक आयोग की जांच आने दीजिए । हमारी सरकार दोषियों को बख्शने वाली नहीं है। कासिमाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए एप्रोच के निर्माण के संबंध में कहा कि यहां के कार्यकर्ता लिखित रूप से अवगत कराएंगे तो मैं मुख्यमंत्री से मिलकर इसका समाधान करा दूंगा । कहा कि कासिमाबाद क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है । यहां का विकास होना चाहिए । इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नरेश कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश अकेला, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला, नीरज पांडेय , कंचन गिरी , अवधेश राजभर, धर्मेंद्र कुशवाहा, राकेश तिवारी, राजेश कुशवाहा, अमरनाथ विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
ليست هناك تعليقات