https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

फांसी पर लटकती मिली विवाहिता, किया था प्रेम विवाह

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो  बरेसर थाना क्षेत्र के ढ़ोड़वा रामपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम साड़ी के फंदे से लटकता विवाहिता क...


न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 
बरेसर थाना क्षेत्र के ढ़ोड़वा रामपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम साड़ी के फंदे से लटकता विवाहिता का शव मिलने से गांव में हड़कंप  मच गया। ससुर की लिखित सूचना पर पुलिस  शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार बरेसर थाना क्षेत्र के  ढ़ोड़वा रामपुर गांव निवासी सुरेंद्र पासवान की पत्नी अंजली देवी उम्र 28 वर्ष शुक्रवार की देर शाम घर में साड़ी के फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर ली है। जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ गांव में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है कि घटना के समय परिजन घर पर नहीं थे। बेटी ने देखा तो शोर मचाया। मृतका के पति सुरेंद्र पासवान बिहार के पटना से पांच वर्ष पूर्व अंजली से प्रेम विवाह कर  घर ले आया था। इस समय सुरेंद्र पासवान केरल में प्राइवेट नौकरी कर रहा है। मृतका की तीन वर्ष की पुत्री अनन्या और पुत्र सुधांशु एक वर्ष का है । इस संबंध में बरेसर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने  बताया कि ससुर सौदागर पासवान के लिखित सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है । मृतका के मायके वालों को फोन से सूचित कर दिया गया है।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles