न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो बरेसर थाना क्षेत्र के मांटा गांव में मंगलवार की रात चर्चित मुहर्रम की नवंमी को हिंदू पक्ष रात 10:0...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
बरेसर थाना क्षेत्र के मांटा गांव में मंगलवार की रात चर्चित मुहर्रम की नवंमी को हिंदू पक्ष रात 10:00 बजे तक राम जानकी मंदिर में होली के गीत के आयोजन के बाद मुस्लिम पक्ष चौक पर ताजिया रखकर पूरी रात खेल का करतब दिखाते हुए इमाम हुसैन को याद कर गम मनाया । दोनों पक्षों द्वारा अपनी-अपनी परंपराएं सकुशल संपन्न कराने पर प्रशासन राहत की सांस लिया है ।
मालूम हो की जनपद के बाराचवर विकास खंड के मांटा गांव में 65 वर्ष पूर्व होली और मुहर्रम की नवीं तिथि को होने वाली कत्ल की रात को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा लिया गया फैसला आज नजीर के साथ परंपरा बन गया है । यही कारण है कि मंगलवार की रात हिंदू पक्ष पूर्व की तरह संपन्न परम्परा के अनुसार राम जानकी मंदिर में रात 10:00 बजे तक होली गीत का गायन कर खुशियां मनाया । इसी तरह मुस्लिम पक्ष जिसमें सिया और सुन्नी दोनों अपनी अपनी ताजियों को बारी-बारी से मातम करते हुए चौक पर रख दिया । ताजिया चौक पर रखने के बाद गम और मातम के माहौल में पुरी रात खेल और लकड़ी भांज कर इमाम हुसैन को याद करते हुए गम और मातम मनाया । मुहर्रम की नवीं तिथि को हिंदू पक्ष बेसब्री से इंतजार करता है । क्योंकि उनको बे मौसम होली के रंग में रंगने का एक अवसर मिल जाता है । हिंदू और मुस्लिम पक्ष द्वारा मुहर्रम की नवीं को आयोजित होने वाले कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो जाने से बरेसर पुलिस के साथ प्रशासन राहत की सांस लिया है । आपको बता दें कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राम जानकी मंदिर में हिंदू पक्ष जम कर होली की मधुर गीतों पर झूमते हुए जश्न मनाया इस अवसर पर हारमोनियम ढोलक और अन्य अत्याधुनिक सजा वाले यंत्रोंके द्वारा रात 10:00 बजे तक जमकर कार्यक्रम चला । इसके बाद मुस्लिम समुदाय अपने-अपने ताजियों को चौक पर रख कर मातम किया। दोनों पक्षों की या परंपरा गांवमें गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा कर देती है।
No comments