न्यूज़ डेस्क खबर आर पार ब्यूरो कासिमाबाद । गाजीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत की एक मोहल्ला निवासिनी एक किश...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
ब्यूरो
कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत की एक मोहल्ला निवासिनी एक किशोरी को 27 जून को मोहल्ले का ही एक युवक बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया था । किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
बहादुरगंज कस्बे के एक मोहल्ला निवास से ने एक किशोरी के पिता बुधवार की देर शाम पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया की हमारी पुत्री उम्र 17 वर्ष को मोहल्ले का ही एक युवक 27 जून को 3:00 बजे दिन में बहला फुसलाकर लेकर चला गया था । किशोरी को हरियाणा के फरीदाबाद से परिजन बरामद कर कासिमाबाद कोतवाली पहुंचकर कस्बे के ही मूल निवासी आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाया है पुलिस किशोरी का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए अन्य विधिक कार्रवाई करने में लगी है । बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अभी फरार चल रहा है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । शिघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
No comments