न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के धरवार कला गांव निवासी दो सगे भाइयों पर बृ...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के धरवार कला गांव निवासी दो सगे भाइयों पर बृहस्पतिवार की रात लगभग 10:00 बजे सरजू पांडेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया । इस हमले में दोनों सगे भाइयों को सिर में गंभीर चोटे आई हैं । पुलिस तहरीर के आधार पर तीन नामजद सहित 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । घायल दोनों भाइयों का इलाज जिला मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय में चल रहा है ।
धरवार कला गांव निवासी विजय वर्मा का पुत्र विकास वर्मा 30 वर्ष एवं धनंजय वर्मा 28 वर्ष कासिमाबाद चौक पर सब्जी की दुकान करते हैं । बृहस्पतिवार की रात में लगभग 9:30 बजे चौक पर स्थित अपनी सब्जी की दुकान बंद कर दोनों सगे भाई अपने घर जा रहे थे । तहरीर के अनुसार धनंजय वर्मा ने आरोप लगाया है कि जैसे ही हम दोनों भाई सरजू पांडेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास सोनबरसा- सहाबलपुर मार्ग पर पहुंचे हैं । घात लगाकर छीप कर पहले से इंतजार कर रहे हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में हम दोनों भाइयों को सिर और बांह में गंभीर चोटें आई हैं। हमला करने वालों में हमारे गांव के ही पवन वर्मा, पंकज वर्मा एवं लकी वर्मा जो तीनों सगे भाई हैं के साथ 5 से 6 लोग अज्ञात लाठी डंडे और धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया । इस हमले में दोनों सगे भाइयों को सिर में एवं पीठ के साथ बांह में गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के इकट्ठा होते ही हमलावर भाग गए । ग्रामीणों ने दोनों सगे भाइयों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए । वहां पर स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भेज दिया । जहां पर स्थिति गंभीर बनी हुई है । पुलिस ने धनंजय वर्मा की तहरीर पर तीन नामजद सहित 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आर एस नागर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । घटना से संबंधित जांच की जा रही है ।
No comments