न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने डा अनुपमा गुप्ता के ...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने डा अनुपमा गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को एक 50 वर्षीय महिला की एक जटिल आपरेशन कर बच्चेदानी से ढाई किलो ग्राम वजन का ट्यूमर निकाला है । इस अस्पताल के इतिहास में इस तरह का आपरेशन पहली बार किया गया है । आपरेशन के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके सिंह ने बताया कि नोनहरा थाना क्षेत्र के रुकदीनपुर गांव निवासी सुनिता देवी पत्नी शिवकुमार उम्र 50 वर्ष की काफी दिनों से पेट में दर्द होने से परेशान रह रही थी । इसके इलाज के लिए सुनिता देवी को लेकर उनके पति कई अस्पतालों का चक्कर लगाया तथा इलाज भी कराया पर आराम नहीं मिल रहा था। इसके बाद वाराणसी स्थित कबीर चौरा अस्पताल में सुनिता देवी को चार यूनिट खून चढ़ाने के बाद कमजोरी अधिक होंने के कारण वहां के चिकित्सकों ने आपरेशन करने से इनकार कर दिया था। वहां से सुनीता देवी को लेकर उनके पति शिव कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंचकर यहां की गायनोलॉजिस्ट डॉ अनुपमा गुप्ता से अपने पत्नी का इलाज करने का अनुरोध किया । डॉ अनुपम गुप्ता ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार की देर शाम सुनीता देवी की बच्चेदानी का सफल ऑपरेशन करते हुए ढाई किलोग्राम वजन का ट्यूमर सफलता पूर्वक बाहर निकाल दिया । डॉ एनके सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सुनीता देवी को एक यूनिट खून यहां भी चढ़ाया गया है ।सुनीता देवी को पहले से हीमोग्लोबिन की मात्रा कम था । हीमोग्लोबिन कम होने के कारण ऑपरेशन करना खतरे से खाली नहीं था । फिर भी सभी चिकित्सकों ने डा अनुपमा गुप्ता के नेतृत्व में अथक प्रयास से ऑपरेशन सफल रहा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थापना से लेकर अभी तक किसी भी महिला के पेट का जटिल ऑपरेशन नहीं किया गया है। ढाई किलो ग्राम वजन का ट्यूमर पहली बार आपरेशन से निकला गया है । इस ऑपरेशन के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और उनकी टीम में एक नया जोश भर गया है ।
No comments