https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

कोटे की दुकान आवंटन में धांधली का आरोप, प्रदर्शन कर दुकान निरस्त करने की किया मांग

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो   कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत  होरिलपुर में मंगलवार को खुली बैठक कर सरकारी स...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 

 कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत  होरिलपुर में मंगलवार को खुली बैठक कर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन किया गया था। बुधवार को चयन में 
 धांधली किए जाने से गुस्साए  ग्रामीणों ने  सैकड़ों की संख्या में तहसील पर प्रदर्शन कर दुकान निरस्त करने की मांग किया ‌। ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी के नाम से संबोधित पत्रक उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया को देकर पूर्व की बैठक में की गई कार्रवाई को निरस्त करते हुए नया बैठक कर चयन की मांग किया है ।


कासिमाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत  होरिलपुर   के सैकड़ो ग्रामीण कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष सरकारी  सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया ।  उप जिलाधिकारी के नाम से पत्रक नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया को देकर पूरे प्रकरण की जांच करा कर कार्रवाई की मांग किया है । ग्रामीणों का आरोप था कि  ग्राम पंचायत भवन में  मंगलवार को कोटे की दुकान आवंटन हेतु खुली बैठक  की गई। बैठक में चुनाव के लिए लोगों को एकत्रित किया गया था  ।
जिसमें सोनी विंद को चयनित कर करवाई संपन्न कर दी गई । आरोप है कि सोनी विंद का पति रमेश कुमार अध्यापक के पद पर कार्यरत है । यही नहीं सोनी विंद ग्राम सभा होरिलपुर  के रोजगार सेवक अमरनाथ बिंद की बहू है। ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सेवक होने के नाते ब्लॉक के कर्मचारियों से अपने संबंधों का नाजायज लाभ उठाते हुए बिना किसी आधार कार्ड , मतदाता सूची से मिलान कराए ही बाहरी लोगों को खड़ा कर चुनाव  करा दिया गया । इसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार शर्मा और एडीओ पंचायत धनंजय यादव से किया गया  । इसके बाद भी पद व रसूख का इस्तेमाल करते हुए ग्रामीणों की बातों को अनसुना करते हुए सोनी विंद के नाम से चयन कर दिया गया । ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के दिन नाबालिक बच्चों को भी खड़ा कर दिया गया । कहा कि एक प्रत्याशी  गरीब होने के साथ विकलांग है। उसका चयन शासनादेश के अनुसार होना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि चयन के समय विरोध किया गया तो मारपीट पर उतारू हो गए  । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है । इस प्रदर्शन में कुसुम देवी ,पूजा देवी, धनवती देवी, संजय बिंद, योगेंद्र बिंद,अष्टमी देवी,पारस, सुमित्रा, रामवती देवी, रिंकू, श्री कांति देवी ,कलावती देवी, चंपा देवी, अंजू ,रीता, हरिंदर, मनसा, विनोद ,शीला सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे। इस संबंध में नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया ने  बताया कि पत्रक उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles