न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा तहसील कासिमाबाद के पदाधिकारीयों का चुनाव शुक्रवार को तहसील प्रांग...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा तहसील कासिमाबाद के पदाधिकारीयों का चुनाव शुक्रवार को तहसील प्रांगण में निर्वाचन अधिकारी जीत लाल चौधरी की देखरेख में संपन्न हुआ । इस चुनाव में सभी पदों हेतु गुप्त मतदान कराया गया । जिसमें अध्यक्ष पद पर रामप्रवेश राम निवर्तमान अध्यक्ष एवं अपने को अजेय समझ रहे जितेंद्र यादव को 21 मतों हराकर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए । इस चुनाव में जितेंद्र यादव की हार से लेखपालों के साथ आम जनता में भारी खुशी देखी जा रही है । लोगों का मानना है कि जितेंद्र यादव जबसे इस तहसील का अध्यक्ष बने अपने घमंड के साथ लोगों से किए गए दुर्व्यवहार को लेकर काफी चर्चा में रहे। कईयों ने तो यहां तक कहते सुने गए कि इस चुनाव में जितेंद्र यादव की नहीं घमंड की हार हुई है।
निर्वाचन अधिकारी जीत लाल चौधरी ने सभी पदों की मतगणना कराने के बाद परिणाम घोषित करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर जितेंद्र यादव और रामप्रवेश राम के बीच चुनाव कराया गया। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र याद 37 व रामप्रवेश राम को 58 मत प्राप्त हुए । इस प्रकार 21 मत अधिक पाकर रामप्रवेश राम को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गया । इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर त्रिपुरारी शंकर राय को अविनाश चौहान 38 मतों से हराकर चुनाव जीतने में सफल रहे। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर पूजा रानी और अजीत कुशवाहा के बीच चुनाव कराया गया। जिसमें अजीत कुशवाहा पूजा रानी को 26 मतों से हराकर चुनाव जीतने में सफल रहे । मंत्री पद हेतु उपेंद्रनाथ राय और सुमित कुमार के बीच मुकाबला हुआ। इसमें सुमित कुमार उपेंद्रनाथ राय से 31 मत अधिक पाकर निर्वाचित घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद हेतु सुनील पासवान और सतीश कुमार के बीच मतदान में सतीश कुमार 24 मत अधिक पाकर विजई घोषित किए गए। आय व्यय निरीक्षक के पद पर राजेश कानू और मोहित कुमार के बीच चुनाव हुआ । जिसमें मोहित कुमार राजेश कानू को 37 मतों से हराकर इस पद विजयी घोषित किए गए। उप मंत्री पद पर नंदकिशोर यादव और संगठन मंत्री के पद पर वंदना यादव को किसी के द्वारा नामांकन नहीं करने के कारण इन्हें मनोनीत किया गया । इस चुनाव में सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील भारती, चुनाव के प्रेषक बृज किशोर के साथ लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष रमेश राम ,जिला मंत्री प्रवीण कुमार ऑडिटर प्रवीण राय आदि मौजूद रहे ।
ليست هناك تعليقات