https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

मुहर्रम का त्योहार शांति से मनाएं, कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई-एसडीएम

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  ब्यूरो  कासिमाबाद । गाजीपुर  मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बृहस्पतिवार को शा...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
ब्यूरो 
कासिमाबाद । गाजीपुर 
मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बृहस्पतिवार को शांति समिति की बैठक उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में की गई । बैठक में उप जिलाधिकारी ने थाना क्षेत्र के सभी ताजिया दारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष जिस तरह से ताजिया रखीं गई और उन्हें कर्बला में दफन कराया गया है उसी रास्ते से इस बार भी ताजिया जाएंगी । इस त्यौहार में कोई अशांति करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
उप जिलाधिकारी ने बताया की ताजिया जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले किसी भी हरे पेड़ की कटाई नहीं होगी ।किसी नए स्थान पर ताजिया नहीं रखी जाएगी । पुराने रास्ते से ही ताजिया आएंगी और जाएंगी। क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने बताया कि ताजिया को दफन करने के दिन समय का ध्यान सभी लोग रखेंगे । 10:00 बजे रात तक हर ताजिया दफन हो जानी चाहिए । अगर रास्ते में कोई व्यवधान डालकर ताजिया रोकने का प्रयास करेगा तो प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा ।  क्षेत्राधिकारी  ने बताया कि पूर्ववर्ती समय में कुछ गांवों में विवाद रहा है । जिसे पूर्व में ही शांत करा दिया गया है । अब कोई विवाद नहीं रह गया है । सभी लोग मिलजुल कर इस त्यौहार को संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि अगर कोई अराजक तत्व विवाद पैदा करता हो तो उसको समय से पुलिस को अवगत कारा दें जिससे पुलिस समय रहते कार्रवाई कर सके इस बैठक में प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय, लौहर यादव के साथ सभी ग्राम प्रधान ताजिया दार उपस्थित थे ।

No comments

Latest Articles