न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के सामने शनिवार की सुबह एक स्कूल बस का ब्रेक ज...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के सामने शनिवार की सुबह एक स्कूल बस का ब्रेक जाम होने से धुआं और आग निकलने से बस में सवार स्कूली बच्चों में अफरातफरी मच गया। जानकारी होते ही बस ड्राइवर ने शीशा तोड़कर सभी बच्चों को बाहर निकाल दिया। बाहर निकलने के बाद बच्चों के साथ लोगों ने राहत की सांस ली ।
जानकारी के अनुसार कासिमाबाद कस्बे की एक स्कूल की बस बच्चों को घर से उठा कर स्कूल जा रही थी । जैसे ही बस बिशुनपुर गांव के पास पहुंचीं है बस के पिछले चक्के से धुआं निकलने लगा है । देखते ही देखते उसके पिछले चक्के में आग लग गई । आग लगते ही आसपास के ग्रामीण चिल्लाने लगे और ड्राइवर से बस रुकने का इशारा किया। ग्रामीणों की आवाज सुनकर बस चालक बस को रोक दिया । बस रुकते ही कुछ ग्रामीण आग बुझने लगे तो कुछ चालक के साथ बस में लगे आगे और पीछे का शीशा तोड़ कर बस में सवार सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकालने में सफल रहे । बस में आग लगने की घटना जैसे ही बच्चों के अभिभावकों को पता चला है उनमें हड़कंप मच गया। सभी अभिभावक स्कूल आकर अपने-अपने बच्चों का हाल जाना। बच्चों को सकुशल देखकर सभी अभिभावक राहत की सांस ली और वापस लौट गए । इस संबंध में विद्यालयके प्रधानाचार्य अशोक जान ने बताया कि सभी बच्चे सकुशल निकाल लिए गए हैं । बस का ब्रेक जाम होने से धुआं निकलने लगा था ।
ليست هناك تعليقات