https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

आकाशीय बिजली से पांच झुलसे, एक अधेड़ की मौत

कासिमाबाद  आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रविवार की देर शाम कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव के पांच लोग गंभीर रूप से  झुलस गए हैं त...


कासिमाबाद
 आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रविवार की देर शाम कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव के पांच लोग गंभीर रूप से  झुलस गए हैं तो एक अधेड़ की मौत हो गई है। इस घटना में एक 35 वर्षीय महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सभी झुलसे हुए  अन्य लोगों का इलाज अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में  चल रहा है।‌ इस घटना में मृत अधेड़ का शव बरेसर पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में मौसम के करवट बदलते ही दोपहर से अचानक तेज चमक दमक के साथ बारिश होने लगी  । इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कासिमाबाद  तहसील  क्षेत्र के परानपुर गांव निवासी जितेंद्र राजभर उम्र 20 वर्ष पुत्र शेषनाथ राजभर अपने खेत का मेड़ करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी गांव  में भीष्म यादव पुत्र संजय यादव को आकाशीय बिजली से  आंशिक रूप से झुलस गए हैं । जिनका इलाज  मुहम्मदाबाद अस्पताल में चल रहा है। ग्राम टोड़रपुर में  राजेश राजभर पुत्र जवाहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए।  जिनका इलाज बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इसी गांव के सोभन राजभर उम्र 50‌ वर्ष की आकाशीय बिजली से गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई ।
इसी प्रकार कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी एक 10 वर्षीय दीपू  पुत्र गुड्डू राम  झुलस गया है। वहीं केरौना गांव की पिंकी कुमारी उम्र 35 वर्ष पति वेद प्रकाश खरवार को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई है। पिंकी की हालत गंभीर होने पर कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।  कर्मा गांव निवासी  रोहित राम के घर का छत फट गया जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया । मृतक सोभन राजभर के शव को बरेसर पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कासिमाबाद तहसीलदार जया सिंह ने इन सभी घटनाओं की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन से जो भी संभव होगा मदद की जाएगी ।

No comments

Latest Articles