न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो मुख्य राजस्व अधिकारी अमरेश कुमार मौर्य शुक्रवार को कासिमाबाद तहसील का निरीक्षण किया । निरीक्षण के द...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
मुख्य राजस्व अधिकारी अमरेश कुमार मौर्य शुक्रवार को कासिमाबाद तहसील का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सभी तहसील के सभी पटलों का निरीक्षण करते हुए तहसील के सूचीबद्ध बड़े बकायदारों की सूची का निरीक्षण करते हुए संबंधित सभी अधिकारियों को वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया । इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने तहसील परिसर में एक पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन के लिए सभी से एक एक पौधा लगाने का अनुरोध किया ।
निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी के न्यायालय का निरीक्षण किया । न्यायालय से संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए रख रखाव, मुकदमों का निस्तारण आदि का बिंदुवार समीक्षा किया। इसके बाद मुख्य राजस्व अधिकारी तहसीलदार न्यायालय के साथ नायब तहसीलदार के न्यायालयों का निरीक्षण किया । मुख्य राजस्व अधिकारी ने न्यायालय में लंबे समय से चल रहे हैं मुकदमों को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया । इसके बाद मुख्य राजस्व अधिकारी ने तहसील के नजारत , माल, भूमि सुधार पटल से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया । निरीक्षण में मुख्य राजस्व अधिकारी ने पट्टा से संबंधित पत्रावलियों की समीक्षा किया । संग्रह कार्यालय का निरीक्षण करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी ने तहसील के बड़े बकायदारों की सूची देखा और उन्होंने वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया । मुख्य राजस्व अधिकारी ने इस नई तहसील में जर्जर एवं पुराने भवनों का निरीक्षण करते हुए तहसील के भूमि से संबंधित अभिलेखों से संबंधित पत्रावलियों को देखा। इसके बाद आवासीय परिसर में बन रहे नए अवासीय भवनों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता को सुधारने का निर्देश दिया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार, तहसीलदार जया सिंह, नायब तहसीलदार अनुराग यादव ,कौशल चौरसिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments