न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के सामने कासिमाबाद गाजीपुर मार्ग पर ...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के सामने कासिमाबाद गाजीपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात दो बजे पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप चालक की ट्रक से कुचल जाने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेने में सफल रही ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी देव चंद पासवान का छोटा पुत्र अंकित पासवान पिकअप चलाने का काम करता है । शुक्रवार की रात गाजीपुर शहर से अमूल कंपनी की पिकअप से कैरेट लेकर बलिया जनपद के नगरा की तरफ जा रहा था । जैसे ही मिर्जापुर गांव के सामने कासिमाबाद गाजीपुर मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास पिकप खड़ा कर किसी काम से सड़क पार कर रहा था कि इसी दौरान गाजीपुर की तरफ से आ रही ट्रक से धक्का लग गया । जिससे घटना स्थल पर ही चालक अंकित पासवान की मौत हो गई। जैसे ही अंकित की मौत की खबर परिजनों को मिली है पूरे गांव में हाहाकार मच गया। अंकित अपने दो भाइयों में छोटा था। बेटे की मौत की खबर पाकर कोतवाली पहुंची मां चंद्रावती देवी और पिता चंद्रदेव पासवान के साथ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था । मृतक के पिता देवचंद्र पासवान ने पुलिस को दी गई तहरीर में ट्रक चालक की लापरवाही से दुर्घटना होना बताया है। पुलिस ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। ट्क पुलिस के कब्जे में है ।
No comments