https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

पत्नी की जगह पति करता है लेखपाली, कासिमाबाद तहसील की अराजी को बता दिया जखनिया की, हड़कंप

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो   कासिमाबाद तहसील समाधान दिवस पर मरदह थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव निवासी हरेंद्र यादव एवं अहमद अली ...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 

 कासिमाबाद तहसील समाधान दिवस पर मरदह थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव निवासी हरेंद्र यादव एवं अहमद अली ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की हल्का लेखपाल रीता देवी की जगह उनके पति प्रमोद यादव काम करते हैं। प्रमोद यादव बिना किसी को सूचना दिए  आराजी नंबर 127 की पत्थर गड़ी कानूनगो की मौजूदगी में करा दिया है । जबकि हमारी आराजी नंबर 111 है । अराजी नम्बर 111 में हरेंद्र यादव का पांच मंडा और अहमद अली को पांच मंडा बैनामा से भूमि लिया गया है  । हरेंद्र यादव और अहमद अली का आरोप है कि लेखपाल 127 नंबर की पत्थर गड़ी हमारे आराजी नंबर 111 में कर दिया है । हम लोगों ने कहा कि हमारा रकबा और अराजी कहां पर है । इस पर लेखपाल के पति प्रमोद यादव ने जवाब दिया कि आपका रकबा आगे पड़ेगा जो जखनियां तहसील में पड़ता है । हरेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि हमारे यहां हल्का लेखपाल रीता देवी है जबकि उनके पति प्रमोद यादव ही सारा काम करता है ‌ 
इससे पूर्व हरेंद्र यादव की पत्नी रानी गुड़िया ने 18 जून को एसडीएम कासिमाबाद को प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल पर आरोप लगाया था की पैसा लेकर प्रमोद यादव ने अराजी नम्बर 127 की पैमाइश के साथ पत्थर गड़ी किया है। उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । क्षेत्रीय कानूनगो को निर्देश दिया दोनों पक्षों को निर्देश  कि दोनों पक्ष यथा स्थिति बनाए रखेंगे। 

No comments

Latest Articles