न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो कासिमाबाद चौक के सुंदरी करण के लिए हटाया जाएगा अतिक्रमण उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपा...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कासिमाबाद चौक के चारों मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए शनिवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड- 3 के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मुनादी कराकर अतिक्रमण हटा लेने की अपील किया । ऐसा नहीं होने पर 4 अगस्त को प्रशासन बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटवाएगा । इस मुंनादी से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया है ।
मालूम हो कि सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड- 3 शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर कासिमाबाद चौक से संबंधित चारों मार्गों पर अतिक्रमण हटा लेने का अनुरोध किया है । इस संबंध में अवगत कराया है कि माननीय उच्च न्यायालय में दायर पीआईएल अखंड प्रताप सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार में शीघ्र अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है । इस निर्देश के बाद जिलाधिकारी द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को 4 अगस्त को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया है । यही कारण है कि शनिवार को अवर अभियंता सुरेंद्र यादव उप निरीक्षक लौहर यादव के साथ विभागीय अन्य कर्मचारी गण पूर्व से घोषित कार्यक्रम के तहत उद्घोषणा कर मुनादी किया कि सभी लोग अपना अपना अतिक्रमण हटा लें । अवगत कराया कि अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाने की दशा में प्रशासन 4 अगस्त को कासिमाबाद मऊ मार्ग पर दक्षिण दिशा में प्रथम फेज की कार्रवाई करने का निर्णय लिया है । आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी पहले ही सभी लोगों के नाम से नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश चुका है । इसके बाद भी अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। आज की गई मुनादी से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया है ।
ليست هناك تعليقات