न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो ✓भारत बंद के दौरान कासिमाबाद में जबरदस्त प्रदर्शन, चक्का जाम कर मांगा न्याय ✓सुप्रीम कोर्ट द्वारा ...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
✓भारत बंद के दौरान कासिमाबाद में जबरदस्त प्रदर्शन, चक्का जाम कर मांगा न्याय
✓सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी एक्ट में संशोधन के आदेश को स्थगित करने की मांग
✓ बसपा एवं भीम आर्मी ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक देकर केंद्र सरकार से अध्यादेश लाकर स्थगित करनें की किया मांग
✓बलाक मुख्यालय पर लगे प्रधानमंत्री, मुख्य मंत्री के होर्डिंग्स को तोड़कर किया गया क्षतिग्रस्त, दुकानों में भी किया तोड़फोड़
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का वर्गीकरण कर अलग करने के आदेश के खिलाफ बुधवार को राजनीतिक दलों द्वारा भारत बंद के दौरान बसपा एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कासिमाबाद चौक पर दो घंटे तक चक्का जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा डंडा के साथ नारेबाजी कर दुकानों को बंद करा दिया । दुकानों को बंद कराते समय कुछ अराजक तत्वों ने आधा दर्जन दुकानों में तोड़फोड़ किया है । खंड विकास कार्यालय पर लगे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की होर्डिंग को तोड़कर नष्ट कर दिए हैं। इस संबंध में एक रेडीमेड गारमेण्ट के
मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते एक अगस्त को दिए गए एक फैसले के अनुसार एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर की पहचान कर आरक्षण कोटे से अलग करने के आदेश के खिलाफ बुधवार को राजनीतिक दलों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था । इस दौरान बसपा और भीम आर्मी एवं उससे जुड़े संगठनों के सैकड़ो कार्यकर्ता कासिमाबाद चौक पर 11:00 बजे दिन में पहुंचकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी किया गया । एक स्वर से सभी कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को केंद्र सरकार से स्थगित करने की मांग कर रहे थे। आंदोलनकारी नेताओं का आरोप है कि केंद्र की भाजपा सरकार आरक्षण समाप्त करने की पक्षधर है । यह सरकार लोगों को बांट कर उनका वर्गीकरण कर राजनीति करने में लगी है । अगर सुप्रीम कोर्ट का आदेश वापस नहीं हुआ या केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्थगित नहीं किया गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा । दो घंटे तक चले इस चक्का जाम और प्रदर्शन में आंदोलन कारी अचानक दुकानों को बंद कराने लगे जिससे अफरा तफरी मच गई । इसी दौरान गाजीपुर रोड के साथ रसड़ा मार्ग पर आधा दर्जन दुकानों में आंदोलनकारियों में से अराजक तत्वों ने आधा दर्जन दुकानों में तोड़फोड़ किया है तथा कई दुकानों के बंद सटर को तोड़ने का प्रयास किए । तोड़ फोड़ से नाराज एक रेडीमेंट गारमेंट के दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आंदोलनकारीयोंं में से पहचान कर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। आरोप लगाया है कि हमारे दुकान का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । हाथ में लोहे की राड लेकर चल रहे आंदोलनकारी दुकान के सटर को तोड़ने का प्रयास किया। ब्लॉक कार्यालय में लगी प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री की लगी होर्डिंग्स को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
दो घंटे चले प्रदर्शन और चक्का जाम को 1:00 बजे दिन में उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी को बसपा एवं भीम आर्मी पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक देकर केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निरस्त करने की मांग किया है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ,प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर थानाध्यक्ष नोनहरा समझा बुझाकर समाप्त कराया। इस चक्का जाम और आंदोलन में बसपा के संतोष कुमार, श्याम नारायण राम, पिंकी भारती, संतोष राजभर,कन्हैया लाल, विजय कुमार, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मनोज गौतम, संतोष कुमार, रंजीत बौद्ध आदि प्रमुख थे।
सेंट्रल बार एसोसिएशन तहसील कासिमाबाद का मिला समर्थन
भारत बंद को स्थानीय तहसील का सेंट्रल बार एसोसिएशन का भी समर्थन रहा। सेंट्रल बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी ने धरना में पहुंचकर अपने संबोधन में कहा कि बार का इस आंदोलन को पूरा समर्थन है । सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो आदेश दिया गया है उस फैसले को केंद्र सरकार तत्काल स्थगित करें ।
No comments