न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो कासिमाबाद तहसील में आयोजित था मुख्य समाधान दिवस मुख्य समाधान दिवस शनिवार को कासिमाबाद तहसील के ब्ल...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
कासिमाबाद तहसील में आयोजित था मुख्य समाधान दिवस
मुख्य समाधान दिवस शनिवार को कासिमाबाद तहसील के ब्लॉक सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था । लोकसभा चुनाव के कारण स्थगित समाधान दिवस लंबे अंतराल के बाद शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ था । यही कारण था कि आज काफी फरियादियों की भीड़ देखी गई । जिलाधिकारी ने 174 समस्याओं में 7 का किया निस्तारण ।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी शनिवार को 11:20 पर ब्लॉक सभागार पहुंचीं । इनके बाद 12:10 पर पुलिस अधीक्षक डा ईराज राजा पहुंचे । दोनों अधिकारियों से पहले सभी अधिकारी पहुंच चुके थे ।जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया । इसी परिपेक्ष में ग्राम बहरार में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई न करने के कारण वहां के लेखपाल के साथ दो और लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी के आने की सूचना से फरियादियों की लंबी लाइन अंतिम समय तक लगी रही । यहां तक की रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों को धक्का मुक्की भी करना पड़ गया । आज की शिकायतों में सबसे ज्यादा भूमि संबंधी विवाद रहे । जिसमें अवैध अतिक्रमण, चकरोड, खेतों की पैमाइश सही ढंग से न करने आदि की रही । जिलाधिकारी यहां से 1:30 बजे निकल गई । आज कल 174 शिकायतें दर्ज की गई । जिनमें सात का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।
उसके बाद सभी अधिकारी 2:00 बजे के बाद ब्लॉक सभागार से गए ।ज्यादा भीड़ होने के कारण बहुत फरियादी अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा पाए । जिसके कारण उन्हें लौटना पड़ा ।
No comments