न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो प्रकरण कासिमाबाद चौक पर सड़क मार्ग पर अतिक्रमण को लेकर था विवाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हरकत ...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
प्रकरण कासिमाबाद चौक पर सड़क मार्ग पर अतिक्रमण को लेकर था विवाद
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन रविवार को कासिमाबाद चौक से पश्चिम दिशा के दक्षिण तरफ के सभी अतिक्रमण हटवा दिया । जब दुकानदारों की दुकानों के ऊपर बुलडोजर चल रहा था उस समय एसडीएम कासिमाबाद के साथ क्षेत्राधिकारी चोब सिंह पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे । इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है ।
मालूम हो की कासिमाबाद चौक से पश्चिम दिशा में मऊ रोड पर दो लोगों की लड़ाई में एक पक्ष उच्च न्यायालय इलाहाबाद में पीआईएल अखंड प्रताप सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार दाखिल कर अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध किया था । उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया । इस संबंध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शीघ्र अतिक्रमण हटाने का निर्देश एसडीएम कासिमाबाद के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिया था। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी द्वारा पूर्व में सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया था । बीच में लोकसभा का चुनाव आने के बाद प्रशासन नोटिस के बाद इस कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया था । दो अगस्त को पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता कृष्ण मुरारी ने पत्र जारी कर 4 अगस्त को अतिक्रमण हटाने की तिथि निश्चित किया । इस पत्र के बाद रविवार को एसडीएम कासिमाबाद आशुतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी चोब सिंह, प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर, नायब तहसीलदार अनुराग यादव ,कौशल चौरसिया के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर लगा कर अतिक्रमण को हटाया गया । अतिक्रमण हटाते समय कई दुकानदार अपने से ही अपना सामान और अतिक्रमण हटाते हुए देखा गया । जब अतिक्रमण है रहा था उसे समय आसपास सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा थी। इस संबंध में एसडीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सभी लोग अगर स्वेक्षा से अतिक्रमण हटा लेते तो यह कार्रवाई नहीं करनी पड़ती ।
ليست هناك تعليقات