न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो नाग पंचमी के अवसर पर कासिमाबाद में सोनबरसा के ग्रामीणों ने पूर्व की भांति शुक्रवार को हनुमान पताका ...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
नाग पंचमी के अवसर पर कासिमाबाद में सोनबरसा के ग्रामीणों ने पूर्व की भांति शुक्रवार को हनुमान पताका निकालकर जयकारा लगाते हुए झांकी निकाली। यह झांकी सोनबरसा रामलीला समिति के मैदान से निकलकर हरीशंकरी, विशुनपुर, बड़ागांव, कासिमाबाद चौक, तहसील तिराहा, पावर हाउस, पुरानी बाजार होते हुए रामलीला मैदान में जाकर समाप्त हो गया। आपको बता दें कि यह हनुमान पताका ग्रामीणों द्वारा प्रतिवर्ष निकाला जाता है । इसमें भगवान शंकर, माता पार्वती सहित दर्जनों देवी देवताओं की झांकियां रथों पर सवार होकर निकलते हैं। इस हनुमान पताका को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा ।
No comments