https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

जंगीपुर में घायल कांवरिया की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत, शोक में पुरा गांव

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो  गाजीपुर गंगा तट से जल लेकर 29 जुलाई को महाहर धाम कांवर लेकर पैदल जा रहे राहुल राजभर उम्...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 
गाजीपुर गंगा तट से जल लेकर 29 जुलाई को महाहर धाम कांवर लेकर पैदल जा रहे राहुल राजभर उम्र 25 वर्ष की जंगीपुर थाना क्षेत्र में वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था । घायलावस्था  में राहुल का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा था । इलाज के दौरान राहुल राजभर की बुधवार की देर रात मौत हो गई । मौत के बाद वाराणसी पुलिस पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है । राहुल की मौत की खबर से उसके घर सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बहराइच गांव निवासी लल्लन राजभर का छोटा पुत्र राहुल राजभर 25 वर्ष बीते 29 जुलाई को घर से महाहर धाम दर्शन करने के लिए निकला था । बताया जा रहा है कि साथियों के साथ राहुल राजभर पहले गाज़ीपुर ददरी घाट पहुंचकर कांवर में जल लिया और पैदल महाहर धाम के लिए  जा रहा था। राहुल राजभर जैसे ही जंगीपुर थाना क्षेत्र में पहुंचा है किसी वाहन अज्ञात वाहन से झटका लग गया । झटका लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जंगीपुर पुलिस घायलावस्था में  पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया । वहां पर स्थिति गंभीर देख  चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।  राहुल का इलाज ट्रामा सेंटर में ही चल रहा था । बुधवार की रात तबीयत ज्यादा खराब हुई और राहुल की मृत्यु हो गई । मृत्यु की खबर मिलने से राहुल के घर के साथ पूरे गांव में शोक की लार दौड़ गई । राहुल दो भाईयों में सबसे बड़ा था और एक छोटी बहन थी । राहुल राजभर की मौत की खबर से उसका बड़ा भाई दिनेश और छोटी बहन पूनम के साथ मां मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है । परिजनों के अनुसार राहुल घर का एकमात्र कमाऊं बेटा था तथा डीजे बजाने का काम करता था ।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles