https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

गाजीपुर के चकबंदी अधिकारी 15 हजार रुपए घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, गए जेल

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो  जिले में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है । सोमवार को उप्र सतर्कता अधिष्ठान की वार...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो 
जिले में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है । सोमवार को उप्र सतर्कता अधिष्ठान की वाराणसी टीम जिले के एक चकबंदी अधिकारी को उनके आवास से 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर हड़कंप मचा दिया । गिरफ्तारी के बाद पुलिस वाराणसी स्थित सतर्कता अधिष्ठान में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया , जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से चकबंदी विभाग के साथ कलेक्ट्रेट और तहसीलों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है ।

 सैदपुर तहसील के ग्राम मौधियां में चकबंदी के दौरान आराजी नंबर 207/1 पर सीमांकन के लिए विनीत कुमार राय ने 22 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र न्यायालय चकबंदी अधिकारी गाजीपुर गजाधर सिंह के यहां दिया था । मौधियां निवासी विनीत कुमार राय ने बताया कि सीमांकन के लिए  चकबन्दी अधिकारी गजाधर सिंह 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग किया था । इसको लेकर विनीत कुमार राय काफी परेशान होकर इस शिकायत को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी के यहां लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया था। सतर्कता अधिष्ठान टीम को प्रारंभिक जांच में विनीत कुमार राय की शिकायत सही पाई  गई । इसके बाद पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी ने टीम बना कर कार्रवाई का निर्देश दिया । सोमवार की सुबह शिकायतकर्ता विनित कुमार राय ने जब चकबंदी अधिकारी को फोन कर पैसे देने के लिए कहा  तो उसने शास्त्रीनगर स्थित लव सिंह  के मकान पर बुलाया जहां वह किराए पर रहते हैं । चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह के बताएं स्थान पर विनीत कुमार राय के साथ सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की पूरी टीम पहुंच कर पैसा देते ही रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद टीम चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह को गिरफ्तार कर  वाराणसी  कार्यालय लेकर चली गई । गिरफ्तार करने वाली टीम वाराणसी स्थित सतर्अकता अधिष्ठान कार्यालय में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से चकबंदी अधिकारी को जेल भेज दिया गया । आपको बता दें कि वाराणसी की सतर्कता अधिष्ठान की टीम जिले में लगातार सक्रिय है । यही कारण है कि अभी तक कई लेखपालों के साथ कई अधिकारी और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर रंगे हाथ जेल भेज चुकी है । इसके बाद भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह की गिरफ्तारी के बाद  राजस्व विभाग , कलेक्ट्रेट और तहसीलों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारीयों मे हड़कंप मच गया है  ।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles