न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र कासिमाबाद से संबंधित शक्करपुर कला एवं चरयां गांव की पूरी लाइ...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
33 केवीए विद्युत उपकेंद्र कासिमाबाद से संबंधित शक्करपुर कला एवं चरयां गांव की पूरी लाइन ट्रांसफार्मर से शुक्रवार की शाम खोल देने से दोनों गांव अंधेरे में छा गया । विद्युत विभाग के इस कृत्य से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह 10:00 बजे से 2:30 बजे तक विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करते हुए तत्काल कनेक्शन जोड़ने के साथ लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। साढ़े चार घंटे बाद केंद्र पर पहुंचे अवर अभियंता अजय कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र देखकर कार्रवाई की मांग किया । अवर अभियंता द्वारा दो गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद करने पर खेद व्यक्त किया और भविष्य में ऐसा नहीं होगा के आश्वसन पर ग्रामीण शांत हुए ।
कोतवाली थाना क्षेत्र के शक्करपुर कला एवं चारयां गांव की सैकड़ो महिला पुरुष शनिवार की सुबह 10:00 बजे 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र कासिमाबाद पहुंचकर धरने पर बैठ गए । ग्रामीणों का आरोप था कि उप केंद्र के कर्मचारी शनिवार की शाम गांव में पहुंच कर ट्रांसफार्मर से 11 हजार वोल्ट की लाइन खोल दिया । लाइन खोलने से इस ट्रांसफार्मर से जुड़े शक्करपुर कला एवं चरयां गांव की पूरी आपूर्ति शनिवार की शाम 6 बजे से रविवार को 12 बजे तक कुल 18 घंटे ठप हो गई । इस तरह दोनों गांव रात भर अंधेरे में रहा । धरनारत ग्रामीणों ने बताया कि इस समय धान की फसल बरसात कम होने से पानी के अभाव में सूख रही है । सभी किसान अपने अपने पंप सेटों को रात दिन चला रहे हैं । ऐसी स्थिति में बिजली विभाग के प्राइवेट कर्मचारी गांव में पहुंच कर दो गांव की लाइन बंद कर देते हैं । यह कार्य काफी तकलीफ देह कार्य किया गया है । ग्रामीण इस मामले में संबंधित विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। शनिवार को धरना प्रदर्शन की जानकारी होने पर ढाई बजे केंद्र पर पहुंचे अवर अभियंता अजय कुमार गुप्ता और प्रभारी निरीक्षक आर एस नागर ने आंदोलनरत ग्रामीणों को समझाया । ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र अवर अभियंता अजय कुमार गुप्ता को देखकर कार्रवाई की मांग किया मांग । पत्रक में ग्रामीणों ने लिखा है की खेती के इस सीजन में विद्युत कनेक्शन विच्छेद न किया जाए । 440 वोल्ट का तार टूटने पर उसे तत्काल बिना किसी सुविधा शुल्क का जोड़ा जाए । प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा की जा रही धनउगाही को तत्काल बंद किया जाए । शक्करपुर कला और चरयां गांव में 11 हजार वोल्ट की लाइन प्रतिदिन टूट कर खराब हो रही है । जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है । इस तार को तत्काल बदला जाए ।इन सभी मांगों पर अवर अभियंता अजय कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सभी पर कार्रवाई की जाएगी । अवर अभियंता ने ग्रामीणों से खेद व्यक्त किया कि आज से किसी गांव की पूरी लाइन नहीं बंद की जाएगी । तब जाकर ग्रामीण अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया । इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भाजपा नेता श्याम नारायण सिंह, संतोष कुशवाहा, चंद्र प्रकाश सिंह ,उमेश गुप्ता, रविंद्र नाथ सिंह, श्रीनाथ सिंह ,दयाशंकर मिश्र, मोहन राजभर, राज नारायण राजभर ,अशोक पटेल, कमलेश कुमार ,हनुमान गुप्ता, सुनील सिंह, गुलाब शर्मा ,रमेश राजभर, मैनेजर सिंह, राम जी श्रीवास्तव, चिंता देवी, मन भावती देवी, बसंती, शकीला, लालसा देवी, दुर्गावती देवी ,कुसमी देवी, रामवती देवी आदि प्रमुख रूप से धरने में शामिल रहे ।
बकाए के चलते काटी गई थी बिजली - विद्युत कर्मी
धरनाप्रदर्शन के दौरान विद्युत कर्मियों ने बताया कि गांव में अधिकांश लोगों की बिल जमा नहीं हो रही है । घर-घर जाकर कनेक्शन दिखाने को कहा गया । लेकिन किसी ने कनेक्शन नहीं दिखाई । यहीकारण है कि ट्रांसफार्मर से फ्यूज हटा दिया गया था। इस समय आपूर्ति चालू कर दिया गया है।
ليست هناك تعليقات