✓अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा का कासिमाबाद में महाराणा कुंभ का आयोजन ✓ राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह ने महाराजा सुहेलदेव को वैश्य ...
✓अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा का कासिमाबाद में महाराणा कुंभ का आयोजन
✓ राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह ने महाराजा सुहेलदेव को वैश्य राजपूत बताया
✓कहा महाराजा सुहेलदेव का शानदार इतिहास है। उनको जो भी पूजते हैं उनका सम्मान है
✓क्षत्रिय समाज हमेशा अत्याचार के खिलाफ लड़ा है
✓बताया कि क्षत्रिय समाज देश के लिए बलिदान दिया है और आज भी दे रहा है
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
महाराज सुहेलदेव वैश्य क्षत्रिय हैं। इनका शानदार इतिहास है। सरकार महाराजा सुहेलदेव की वंशावली संसद के पटल पर रख कर देश को जानकारी देते का काम करे। क्षत्रियों ने इस देश के लिए हमेशा बलिदान दिया है । उक्त बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह रविवार को आयोजित महाराणा कुंभ को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। यह कार्यक्रम प्रभु नारायण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित था।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह क्षत्रिय समाज बलिदान देने वाला है । कुछ स्वार्थी क्षत्रिय समाज को बांटने का कार्य कर रहे हैं ।हम सभी मिलकर समाज को बंटने नहीं देंगे । हमें बदनाम किया जा रहा है । राजनीति के शीर्ष पर बैठे लोग लंबे समय तक सत्ता चला सके इस लिए समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक समाज आर्थिक-सामाजिक एवं वैचारिक रूप से मजबूत नहीं होंगा हमारा समाज मजबूत नहीं होगा । पहले हमें मजबूत होना है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज का बलिदान देने का इतिहास रहा है । अत्याचार करने वालों के साथ देशद्रोहियों के खिलाफ क्षत्रिय समाज ही लड़ाई लड़ने का काम किया है। समाज से पूछा कि सौ वर्षों में ऐसा क्या हुआ की क्षत्रिय समाज कमजोर हो गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाराजा सुहेलदेव को क्षत्रिय समाज का बताते हुए कहा कि वे वैश्य राजपूत हैं। पूर्वांचल में कुछ लोग अपने समाज का हौने का दावा करते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव हमारे हैं और रहेंगे। कहा कि मुझे इस बात पर ऐतराज नहीं है। कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि महाराजा सुहेलदेव की वंशावली को संसद के पटल में रखा जाए। ताकि इसकी स्थिति स्पष्ट हो तथा देश जान सके । इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह ने कहा कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र आजादी से लेकर अब तक क्षत्रिय समाज का सांसद हुआ करता था। इस बार आपसी फूट होने के कारण वहां पर दूसरे समाज के सांसद हुए हैं। इसलिए समाज को अपने गरिमा के साथ एकता रखनी चाहिए । इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम में सभी गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र व मां पद्मावती जौहर सम्मान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत सिंह, डा डीपी सिंह, डा स्वतंत्र सिंह ,प्रमुख विजेंद्र सिंह,भूपेंद्र सिंह, अमित सिंह राजेश सिंह पप्पू ,डा आरपी सिंह आदि प्रमुख रूप से संबंधित किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्रीराम सिंह बागी एवम संचालन अभिजीत सिंह ने किया । कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए क्षत्रिय समाज का आभार व्यक्त किया ।
इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह मां पद्मावती स्वाभिमान यात्रा के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
ليست هناك تعليقات