न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा सोमवार को कासिमाबाद तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर पूर्वा...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा सोमवार को कासिमाबाद तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में मरदह विकासखंड के डोड़सर गांव के एक दर्जन से अधिक किसानों की भूमि ली गई थी । भूमि का मुआवजा अभी तक नहीं मिलने से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ उपजिलाधिकारी से तत्काल मुआवजा देने की मांग किया। उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल निदान का आश्वासन दिया। क्षत्रिय महासभा युवा ने 15 अक्टूबर तक भुगतान न होने की स्थिति में पुनः धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने रविवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया ।राजकुमार सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के मरदह विकासखंड के डोड़सर ग्राम पंचायत में वर्ष 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए दर्जनों किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी।अधिग्रहित की गई भूमि की रजिस्ट्री तहसीलदार कासिमाबाद द्वारा 5 मई 2022 को किया गया । इसके बाद अभी तक एक दर्जन किसानों का भुगतान न्यायालय में विवाद दिखाकर नहीं किया जा रहा है । जबकि किसी न्यायालय में किसानों ने विवाद या मुकदमा दाखिल नहीं किया है । इसमें क्षेत्रीय लेखपाल के चलते किसानों के अंश का बंटवारा का विवाद दिखाकर मामले को लटका दिया गया है । यही नहीं लेखपाल ने इस मामले को सिविल न्यायालय में चुनौती भी दिया है जो उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है । पैसे का भुगतान न होने से किसान काफी टूट चुके हैं । यही कारण है कि किसान जिला मुख्यालय से लेकर तहसील का तभी से लगातार चक्कर लगा रहे हैं और अब थक गए हैं । किसानों की इस मांग को लेकर क्षत्रिय महासभा युवा भी तीन बार उप जिलाधिकारी कासिमाबाद से मिलकर पत्रक देकर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध कर चुकी है। लेकिन पूरा मामला ठंडा बस्ते में चला जा रहा है । हार थक कर क्षत्रिय महासभा युवा धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हुई है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कासिमाबाद आशुतोष कुमार ने क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ताओं को समझा बूझाकर अवगत कराया की न्यायालय में जो विवाद चल रहा है उसका अवलोकन कराकर शीघ्र भुगतान कराने का प्रयास करूंगा । साथ ही लेखपाल के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । तब जाकर दिन के 3:00 बजे धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ । इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अविनाश सिंह, भूपेंद्र सिंह, विशाल सिंह, हर्ष राज सिंह, अवधेश सिंह,रवि सिंह, अमन सिंह ,सुरेंद्र सिंह, शेषनाथ सिंह आदि प्रमुख रूप से भाग लिया ।
No comments