https://template.vuinsider.com/

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

करंट से झुलसे अनुराग चौहान को इलाज के लिए बढ़े मदद के हाथ, 40 हजार रुपए की मदद

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार  गाजीपुर ब्यूरो  सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्द भेदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौहान  शुक्रवार को कासिम...

न्यूज़ डेस्क खबर आर पार 
गाजीपुर ब्यूरो 
सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्द भेदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौहान  शुक्रवार को कासिमाबाद के सोनबरसा गांव में 11 हजार बोल्ट के करंट से 
गंभीर रूप से झूलसे एक किशोर के माता-पिता को 
40 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किया। इस अवसर पर पवन चौहान ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
पत्रकारों से बात करते हुए सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्द भेदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौहान ने बताया कि पिछले 10 जुलाई को बलिया जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के  पकहा गांव निवासी रंजय चौहान का 9 वर्षीय पुत्र अनुराग चौहान अपने गांव में खेलते समय 11 हजार बोल्ट के करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। बताया कि अनुराग चौहान का अस्सी प्रतिशत शरीर झुलस गया है। अभी तक नौ लाख रुपए इलाज में खर्च हो चुका है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस परिवार को सहयोग की जरूरत है। आपको बता दें कि अनुराग चौहान इस समय अपने ननिहाल कासिमाबाद के सोनबरसा गांव में रह रहा है। अनुराग का इलाज बीएचयू में चल रहा है। पवन चौहान ने बलिया और गाजीपुर के जिला प्रशासन के साथ सांसद और विधायक से अनुराग के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने की अपील किया । इस अवसर पर पवन चौहान ने अनुराग के माता-पिता रणजीत चौहान और किरण देवी को शुक्रवार को सोनबरसा गांव पहुंचकर 40 हजार रुपए की आर्थिक सहयोग अपने पार्टी के सदस्यों के साथ प्रदान किया । इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय चौहान, कोषाध्यक्ष संजय चौहान, जिला अध्यक्ष गाजीपुर सुनील चौहान के साथ प्रमोद चौहान, अभय चौहान, अजीत चौहान, विजय बहादुर चौहान, रणजीत चौहान, विजयकांत चौहान एवं संजय चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

ليست هناك تعليقات

Latest Articles