न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो कासिमाबाद कोतवाली पुलिस रविवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान दुधौड़ा असना मोड़ से 25 हजा...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
कासिमाबाद कोतवाली पुलिस रविवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान दुधौड़ा असना मोड़ से 25 हजार का इनामिया बदमाश को 315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को गोबध अधिनियम के साथ आर्म्स एक्ट में चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आर एस नागर ने बताया कि रविवार को 2:15 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में उपनिरीक्षक पल्लवी सिंह मय हमराह के साथ कुतुबपुर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि दुधौड़ा असना मोड़ के पास से 25 हजार का इनामिया अभियुक्त मिथिलेश कुमार सैनी वाहन पकड़ने के लिए खड़ा है। पुलिस मुखबीर की सूचना पर दुधौड़ा असना मोड़ पहुंचकर चारो तरफ से घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पकड़ने के साथ उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम पता मिथिलेश कुमार पुत्र चन्द्रदेव प्रसाद सैनी निवासी ग्राम बारा वलिदपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ का होना बताया। प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली में पूर्व में गो बध निवारण अधिनियम में फरार चल रहा था पुलिस उसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास किया पर मिल नहीं रहा था। यही कारण था कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था । पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के साथ पूर्व में दर्ज गो बध निवारण अधिनियम में चलान करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
ليست هناك تعليقات