न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो नर पूजा ही नारायण पूजा है ।प्रभु निराकार रह कर भी साकार हैं । आज वे साकार रूप में हम सभी के बीच उपस...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
नर पूजा ही नारायण पूजा है ।प्रभु निराकार रह कर भी साकार हैं । आज वे साकार रूप में हम सभी के बीच उपस्थित हैं । जो कुछ भी होता है वह प्रभु ही करते हैं । इसलिए हम सभी को मानव की पूजा करनी चाहिए । उक्त बातें संत निरंकारी मिशन द्वारा कासिमाबाद के वेद बिहारी पोखरा के रामलीला मैदान में आयोजित सत्संग में प्रचारक श्री प्रकाश मिश्रा ने प्रवचन करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि हम सही मायने में मानव की भांति अपना जीवन जीए । क्योंकि ऐसा ही भक्ति भरा प्रेम वाला और निरंकार प्रभु से जुड़कर दिया गया जीवन ही सबको प्रिय है । उन्होंने कहा कि भगवान निराकार हैं । पर उनके ज्ञान की ज्योति आप साकार रूप में हर मनुष्य के घर-घर पहुंचा सकते हैं । उन्होंने कहा कि प्रेम और करुणा की सजीव मूर्ति से ही हम वह प्रत्येक स्तर के लोगों से जुड़ सकते हैं । जिसका प्रतिबिंब संत निरंकारी मिशन है । निरंकारी मिशन में विभिन्न धर्म जाति वर्ण के लोग भेदभाव को भुलाकर मानव सेवा में लगे हैं। कहा कि प्रेम करुणा व शांतिपूर्ण गुणों से मानवीय मूल्यों को अपनाते हुए जीवन में धारण करते हैं । उन्होंने कहा कि आज समाज में मानवता की क्षति हो रही है । हम सभी को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए मानव जीवन के उत्थान पर काम करना चाहिए । यह तभी संभव है जब हम मानवता के साथ साकार होकर काम करेंगे । प्रचारक जी ने कहा कि आज समाज में काफी विद्वेष फैल रहा है । इसके पीछे कुछ शक्तियां काम कर रहीं हैं । इनको रोकने के लिए मानव जीवन पाने वाले हर प्राणी को अपने सामने वाले प्राणी की रक्षा करनी चाहिए । यही नहीं उसे बचाने के लिए संकल्प लेना चाहिए । ऐसा होने से हम सभी का उत्थान तो होगा ही साकार जीवन जीने में मदद भी मिलेगी । इस सत्संग में प्रमुख रूप से बलिया संयोजक राजेंद्र प्रसाद ,गाजीपुर संयोजक सूबेदार यादव, सुनीता, चंद्रदेव, मार्कंडेय ,मनोज, प्रसिद्धन, पूजन आदि प्रमुख रूप से भाग लिए ।
No comments