न्यूज़ डेस्क खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो नोनहरा थाना क्षेत्र के बौरी गांव निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान सो...
न्यूज़ डेस्क खबर आर पार
गाजीपुर ब्यूरो
नोनहरा थाना क्षेत्र के बौरी गांव निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान सोमवार की रात बीएचयू वाराणसी में निधन हो गया । विवाहिता के पिता राम भजन बिंद के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस मृतिका के पिता की तहरीर पर पति सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाराणसी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है।
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सहाबलपुर गांव निवासी राम भजन बिंद की पुत्री अंजली बिंद की शादी नोनहरा थाना क्षेत्र के बौरी गांव निवासी सुनील बिंद के साथ 27 अप्रैल वर्ष 2022 को हिंदू रीति रिवाज के साथ क्षमता अनुसार दहेज देकर किया था। पुलिस को दी गई तहरीर में अवगत कराया है कि शादी के बाद से ही मेरी पुत्री अंजली बिंद को दो पहिया वाहन की मांग करने लगे । नहीं देने पर पति सुनील बिंद सांस रेशमा बिंद, नंनद गुड़िया कुमारी और देवर विनोद बिंद मिलकर आए दिन प्रताड़ित करने लगे । इधर 29 अगस्त की सुबह 7 बजे फोन द्वारा बताया गया कि अंजली बिंद अचेत हालत में है आप लोग अस्पताल पहुंच जाइए । सूचना के बाद सदर अस्पताल गाजीपुर पहुंचे तो वहां के चिकित्सक ने बताया कि जहरीला पदार्थ शरीर में फैल जाने के कारण इसका इलाज वाराणसी में कराया जाना आवश्यक है। इसके बाद हम लोग अंजलि बिंद को लेकर वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । वहां पर स्थिति में सुधार नहीं होने पर 2 सितंबर की रात बीएचयू में भर्ती कराया गया । उसी दिन रात 10:45 बजे मेरी बेटी अंजली बिंद की मृत्यु हो गई है । पुलिस राम भजन बिंद के तहरीर पर पति सुनील के साथ सास रेशमा देवी ,ननद गुड़िया कुमारी व देवर विनोद बिंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम वाराणसी पुलिस कर रही है । इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments